Followers

Thursday, December 30, 2010

hindi news-बाजार में अब विद्युत चुंबकीय वाहन-swatantraawaz

बाजार में अब विद्युत चुंबकीय वाहन

बाजार में अब विद्युत चुंबकीय वाहननई दिल्ली। ऑटोमोबाइल उद्योग ने नववर्ष के दौरान देशभर में विद्युतीय चुंबकीय अनुकूलता मानदंडों वाले वाहन बाजार में उतारने का स्वागत किया है। विद्युत चुंबकीय अनुकूलता मानदंडों के अनुसार ऑटोमोबाइल उद्योग वर्ष 2011 से इन मानदंडों के अनुकूल वाहन बाजार में उतारेगा। ऑटोमोटिव इंडस्ट्री मानक समिति ने ये मानदंड जुलाई 2009 में प्रकाशित किए थे।

अहमद नगर स्थित विद्युत चुंबकीय अनुकूलता मानदंड टैक सेन्टर के संयुक्त निदेशक और कार्य प्रमुख जीआरएम राव के अनुसार सभी इलेक्ट्रिकल और चुम्बकीय उपकरण विद्युत चुंबकीय तरंग उत्पन्न करते हैं और आधुनिक ऑटोमोबाइलों में ऐसे उपकरण बहुत अधिक संख्या में होते हैं। इसके लिए ईएमसी जांच का प्रावधान किया गया है, जो दो भागों में होगी। यह जांच मूल रूप से यह सुनिश्चित करती है कि वाहन समग्र रूप से और अपने अलग-अलग पुर्जों के हिसाब से भी निर्धारित सीमा से अधिक विद्युत चुंबकीय तरंग उत्सर्जित न करे। Read More:


बाजार में अब विद्युत चुंबकीय वाहन-swatantraawaz

Wednesday, December 29, 2010

hindi news-नेपाल में ‘देवी कुमारी’ पर विवाद-swatantraawaz

नेपाल में ‘देवी कुमारी’ पर विवाद
  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

devi of nepalकाठमांडू। नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में पुजारियों की नियुक्ति को लेकर चला आ रहा विवाद अभी थमा भी नहीं है कि नेपाल में ‘देवी कुमारी’ की पूजा रोक देने से एक नया विवाद खड़ा हो गया है। नेपाल के इतिहास में पहली बार देवी कुमारी की पूजा रोकी गई है।

हिन्दू और बौद्ध धर्म के लोग लम्बे समय से देवी कुमारी की पूजा करते आए हैं। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों को भी नेपाल की यह वर्षो पुरानी परम्परा आकर्षित करती रही है। देवी कुमारी के महल से एक प्रमुख सजावटी लकड़ी की चोरी किए जाने की कोशिश के बाद मंदिर की निगरानी समिति ने पूजा रोकने जैसा कदम उठाया है। गत वर्ष भी महल से कुछ वस्तुओं की चोरी भी हुई थी। Read More: नेपाल में ‘देवी कुमारी’ पर विवाद-swatantraawaz

hindi news-ग्रामीण विकास के लिए टिकाऊ प्रौद्योगिकी अपनाएं-swatantraawaz

ग्रामीण विकास के लिए टिकाऊ प्रौद्योगिकी अपनाएं

ग्रामीण विकास के लिए टिकाऊ प्रौद्योगिकी अपनाएंनई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री डॉ सीपी जोशी ने ग्रामीण विकास के लिए किफायती, वहनीय, समुचित एवं टिकाऊ प्रौद्योगिकी अपनाने पर बल दिया है। लोक कार्यक्रम एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी प्रगति परिषद (कपार्ट) की दो दिन की कार्यशाला के समापन के अवसर पर डॉ जोशी ने कहा कि कपार्ट को ग्रामीण विकास संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूक करने का दायित्व सौंपा गया है, हालांकि बदलते समय के साथ इस संगठन में सुधार की ज़रूरत है और इसे जनता तक पहुंचने के लिए खुद को पुनर्केंद्रित करने की ज़रूरत है। Read More:


ग्रामीण विकास के लिए टिकाऊ प्रौद्योगिकी अपनाएं-swatantraawaz

Tuesday, December 28, 2010

hindi news-दूरसंचार नेटवर्क में उल्लेखनीय वृद्धि-swatantraawaz

दूरसंचार नेटवर्क में उल्लेखनीय वृद्धि

  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। दूर संचार के क्षेत्र में सक्रिय‍ निजी क्षेत्र की कंपनियों और उनकी बेहतर सेवाओं के बड़े-बड़े दावों के बावजूद सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार सेवाओं को लोगों ने काफी पसंद किया है। आंकड़े बताते हैं कि देश में वर्ष 2010 के दौरान दूरसंचार नेटवर्क में 40 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई। इस दौरान 2161.3 लाख कनेक्शन दिए गए। देश में 31 अक्तूबर, 2010 को 7421.3 लाख टेलीफोन कनेक्शन थे, जबकि पिछले साल इनकी संख्या मात्र 5260 लाख ही थी। इनमें से 7067 लाख वायरलेस कनेक्शन हैं।Read More:

दूरसंचार नेटवर्क में उल्लेखनीय वृद्धि-swatantraawaz

Monday, December 27, 2010

hindi news-लखनऊ में सस्ती दर पर प्याज-swatantraawaz

लखनऊ में सस्ती दर पर प्याज

लखनऊ में सस्ती दर पर प्याजलखनऊ। जिलाधिकारी अनिल कुमार सागर ने कहा है कि लखनऊ में थोक व्यापारियों ने फुटकर व्यापारियों को बेची प्याज की दरों का भी सत्यापन होगा। प्याज की जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी को रोकने और उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्यों पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गयी है। इसके अन्तर्गत नगर के 25 स्थानों पर 22 रूपये एवं 24 रूपये प्रति किलो की दर से उपभोक्ताओं को प्याज उपलब्ध कराने का दावा किया गया है।

लखनऊ के अपर जिलाधिकारी आपूर्ति एसके सिंह, अपर जिलाधिकारी (टीजी), प्रभारी मण्डी समिति लखनऊ राम सिंघासन प्रेम के साथ दुबग्गा मण्डी में प्याज के थोक व्यापारियों की बैठक हुई थी जिसमे नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 26 दिसम्बर 2010 से प्याज की 25 दुकाने खोलने का निर्णय लिया गया था। बैठक में बताया गया कि ए ग्रेड की प्याज का थोक रेट 2000 से 2400 रूपये प्रति किंव्टल, बी ग्रेड की प्याज का थोक रेट 1600 से 1800 रूपये प्रति क्विंटल और सी ग्रेड की प्याज का थोक रेट 900 से 1500 रूपये प्रति क्विंटल है। Read More:


लखनऊ में सस्ती दर पर प्याज-swatantraawaz

Saturday, December 25, 2010

hindi news-ह्वाइट हाउस, अमरीका की राष्ट्रीय धरोहर!- swatantraawaz

ह्वाइट हाउस, अमरीका की राष्ट्रीय धरोहर! white house, america's national treasure! वाशिंगटन। अमरीका के द्वितीय राष्ट्रपति जॉन ऐडम्ज़ और उनकी धर्मपत्नी ऐबीगेल ने इस भवन में प्रवेश किया था तो वे इसे देख कर चकित रह गए थे। अब यह भवन संसार भर में प्रसिद्ध हो चुका है। इस समय बाराक ओबामा दम्पत्ति और उनकी दो पुत्रियां अमेरीकी राष्ट्रपति के महल की शोभा बढ़ा रहे हैं। ऐडम्ज़ परिवार सन् 1800 में नवंबर के अत्यंत ठंडे महीने में इस भवन में रहने आया था। तब ऐडम्ज़ की राष्ट्रपति पद पर रहने की अवधि कुल चार महीने रह गई थी। फिर यह भवन पूरी तरह बन कर तैयार भी नहीं हुआ था। भृत्यों के आवास भी नहीं बन पाए थे। देश की प्रथम महिला को गीले कपड़े ठंडे पूर्वी कमरे में सुखाने के लिए लटकाने पड़ते थे। उन्होंने अपनी बेटी को बताया था कि 'इस महान किले' में ठंड से बचने के लिए उन्हें 13 अंगीठियां जलानी पड़ती थीं और कुछ ही दिनों में जलाने की लकड़ी खत्म हो गई थी। 'मुझे नहीं सूझता कि मैं क्या करूं,' ऐबीगेल ने लिखा। Read More: ह्वाइट हाउस, अमरीका की राष्ट्रीय धरोहर!- swatantraawaz

hindi news-नारायण सेवा संस्थान में 49 जोड़ों ने लिए सात फेरे-swatantraawaz

नारायण सेवा संस्थान में 49 जोड़ों ने लिए सात फेरे

नारायण सेवा संस्थान में 49 जोड़ों ने लिए सात फेरे

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान एवं सेवा परमो धर्म: के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विकलांग एवं निर्धन विवाह समारोह में 49 जोड़े परिणय बंधन में बंधे। इस भव्य कार्यक्रम के शुरू होने से पूर्व परिणय जोड़ों की विशाल शोभायात्रा को गुलाब बाग के समीप हरियाली रेस्टोरेंट से संस्थापक कैलाश मानव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा आतिशबाजियों और ढोल नगाड़ों के बीच शहर से गुजरी, जिसमें विकलांग जोड़ों की 12 बग्घियों, 10 खुली जीपों, 21 व्यक्तियों के बैण्ड, 1500 बराती और 101 महिलाएं मंगल कलश धारण किए शामिल थीं। शोभायात्रा सूरजपोल, झीणीरेत, धानमण्डी, देहलीगेट, बापूबाजार, टाउनहॉल से होते हुए पुनः हरियाली रेस्टोरेंट पहुंची। शोभायात्रा के आगे आगे दुल्हे दुल्हन के परिजन एवं धर्म माता-पिता नृत्य करते हुए चल रहे थे, पटाखों की ध्वनि के बीच जगह जगह बारात का स्वागत किया गया। बिन्दोली में राजस्थान सहित दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आए संस्थान के अध्यक्षों, धर्म माता-पिताओं ने जमकर नाच किया और बारात का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव ने इस विकलांग विवाह सम्मेलन में पधारे देश-विदेश के सभी अतिथियों और दानदाताओं का स्वागत किया। बहारों फूल बरसाओं मेरा महबूब आया है, की मंगल ध्वनि के बीच दुल्हों ने गणपति वाटिका के बाहर तोरण की रस्म अदा की, वधु पक्ष की ओर से और धर्म माता पिता की ओर से दुल्हो की आरती उतारी गई, तत्पश्चात सभी दुल्हे-दुल्हनों को भव्य मंच पर बिठाया गया, जहां दुल्हे-दुल्हनों ने एक दूजे को वरमाला पहनाई। सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर हेमन्त गेरा ने अपने आशीर्वाद में कहा कि मानव सेवा उत्तम कार्य है लेकिन निःशक्त मानवजनों की सेवा सर्वोत्तम है, निःसन्देह नारायण सेवा संस्थान का सेवार्थ कार्य सराहनीय है, नारायण सेवा के संस्थापक साधूवाद के पात्र हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां विकलांग जनों के अब तक 1,11,000 ऑपरेशन हुए हैं जिन्हें शब्दों में बखान नहीं किया जा सकता। उन्होंने विवाह बन्धन में बंधे जोड़ो के सुखी एवं चिरस्थायी वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए शुभआशीर्वाद दिया। समारोह की अध्यक्षता प्रसार भारती की उपमहानिदेशक डॉ निलीमा हरजाल ने की।


नारायण सेवा संस्थान में 49 जोड़ों ने लिए सात फेरे-swatantraawaz

Friday, December 24, 2010

hindi news-पंछी जिनकी उड़ान में भी संदेश है-swatantraawaz

पंछी जिनकी उड़ान में भी संदेश है

‌‌पंछी जिनकी उड़ान में भी संदेश हैजिस प्रकार वृक्षों के बीच से छनकर तारों का मृदु प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचता है वैसे ही नींद में मुझे कुछ आवाजें सुनाई दीं, वे और स्पष्ट होती गईं। मैं तब बाहर आया और देखा कि अंधेरा था। फिर भी निश्चित रूप से मुझे पता चला कि वे आवाजें पक्षियों की थीं। धीरे-धीरे पंछी सूने आकाश की हवा को चीरते हुए उड़ने लगे। तब तक मैं उनकी उस मधुर आवाज को सुनता रहा और ऐसा महसूस करने लगा, मानो मेरी भुजाओं की मांसपेशियां पंखों की तरह कसी गई हों और मैं भी आकाश में उड़ान भर रहा हूं।

मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि लोग सबसे ज्यादा उड़ने के स्वप्न देखा करते हैं। स्कूल के बच्चों से पूछे जाने पर कि तुम कौन सा जानवर बनना चाहोगे तो वे अकसर यही उत्तर देते हैं कि ‘मैं चिडि़या बनना चाहूंगा।’ पक्षियों की उड़ान हम सबको यह प्रेरणा देती है कि हम भी ऊपर उड़ें और क्षितिज के उस पार झांककर देखें कि वहां क्या है? Read More:


पंछी जिनकी उड़ान में भी संदेश है-swatantraawaz: "पंछी जिनकी उड़ान में भी संदेश है

hindi news-अतीत के झरोखे-एक जाम तुम्हारे नाम- swatantraawaz

अतीत के झरोखे-एक जाम तुम्हारे नाम

अतीत अतीत के झरोखे-एक जाम तुम्हारे नामके झरोखे और वर्तमान का सामना जीवन चक्र के अनवरत उतार-चढ़ाव की जीवंत सच्चाइयां हैं। बहुत पुराना दौर सामने उमड़ा हुआ है। मरुस्थल में बिखर रही गर्मजोशी भरी रोशनी और संगीत तथा हंसी की आवाजें एक शताब्दी से थके मांदे राहगीरों को अपनी ओर खींचती चली आई हैं और हम भी रेलिंग लगे दालान और लकड़ी के खंभों पर खड़े उस चौड़े बरामदे को पार कर पत्थरों और लोहे के लहरिया जंगले वाली उस इमारत में खिचे चले जाते हैं। दिन भर की मोटर यात्रा से झुलसे हम लोग डेली वाटर्स नामक पब की ऊंची स्टूलों पर कृतज्ञतापूर्वक बैठ जाते हैं। ‘गुड ईवनिंग,’ बारटेंडर ने बीयर के दो मग लहराते हुए हमारा स्वागत किया। ‘क्या लेना चाहेंगे?’

ठंडी लेजर बीयर की चुस्कियां लेते हुए हम लोग आस्ट्रेलिया की नॉर्दन टेरिटरी के इस बेहद पुराने मदिरालयों में से एक में सजी पुरानी पुरानी वस्तुओं के संग्रह पर दृष्टिपात करते हैं। इस संग्रह में लोहार के औजार, घोड़ों के नाल एवं एक पुराने तारघर के मोर्स संकेत के पटल व इंसुलेटर तक शामिल हैं। एक ओर काउंटर के पीछे डाकघर है, जो मात्र बीस निवासियों वाले इस कस्बे की सेवा करता है। दूसरे कोने पर सैनिकों का एक समूह दिन भर की भागदौड़ के बाद अब इस समय बिलियर्ड के खेल में उत्साहपूर्वक जुटा है। Read More:


अतीत के झरोखे-एक जाम तुम्हारे नाम- swatantraawaz

hindi news-क्रिसमस पर राष्‍ट्रपति की बधाई-swatantraawaz

क्रिसमस पर राष्‍ट्रपति की बधाई

क्रिसमस पर राष्‍ट्रपति की बधाईनई दिल्ली। राष्‍ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल, उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज सहित अनेक नेताओं ने क्रिसमस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्‍ट्रपति ने बधाई संदेश में कहा कि 'क्रिसमस के उल्‍लास के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं, यह दिन हमारे दिलों में असीम शांति और खुशी के लिए मानवता की अनुकंपा का प्रतीक है,


क्रिसमस पर राष्‍ट्रपति की बधाई-swatantraawaz

Thursday, December 23, 2010

hindi news-प्‍याज के दाम की निगरानी-swatantraawaz

प्‍याज के दाम की निगरानी

प्‍याज के दाम की निगरानीनई दिल्ली। प्याज के दाम एक बार फिर सरकार के लिए सरदर्द बनते जा रहे हैं। कुछ वर्ष पहले देश में प्याज सौ रूपए किलो का आंकड़ा पार कर चुकी है ऐसी ही स्थिति फिर आती दिख रही है। इस स्थिति से बचने के लिए भारत सरकार, महाराष्‍ट्र के खरीद केंद्रों के साथ आजादपुर और एपीएमसी यार्ड नई दिल्‍ली में प्‍याज की आवक उपलब्‍धता और उसके दामों पर निरंतर नज़र रख रही है।

नैफेड से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार महाराष्‍ट्र के लासल गांव और पिम्‍पल गांव मण्डियों में प्‍याज के दाम एक दिसंबर 2010 को 2000 से 2850 रूपये प्रति क्विंटल रहे


प्‍याज के दाम की निगरानी-swatantraawaz

Wednesday, December 22, 2010

hindi news-ऐम्बी वैली में मलाइका के साथ नववर्ष की शाम-swatantraawaz

ऐम्बी वैली में मलाइका के साथ नववर्ष की शाम

ऐम्बी वैली में मलाइका के साथ नववर्ष की शाममुम्बई। ऐम्बी वैली सिटी अपने को हर तरह से सर्दियों के मनमोहक वन्डरलैंड में तब्दील कर क्रिसमस और नए साल को नए अन्दाज में सम्मोहित करेगी। इस साल नववर्ष की संध्या पर पूरी दबंगियत से धमाल की तैयारी है। इकतीस दिसंबर को ऐम्बी वैली सिटी में मलाइका अरोड़ा खान अपने कुछ बेहतरीन पसन्दीदा गानों पर प्रदर्शन करेंगी तो विशाल शेखर भी अपना जलवा बिखेरेंगे। इसके अतिरिक्त होटल सहारा स्टार जाते हुए वर्ष को गुडबाय कहेगा और नए साल 2011 की मौज मस्ती से पूरी तरह से सजी संवरी साल की बेहतरीन पार्टी लेकर आयेगा जहां अदाकारा मल्लिका शेरावत की अदाओं का 31 दिसम्बर की शाम को होटल सहारा ताज में खूबसूरत प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

ऐम्बी वैली सिटी में नकाबपोश नृत्य समारोह का रहस्य भी खुलेगा जब सोनल चौहान शीला की जवानी और अन्य गानों पर उत्तेजक प्रदर्शन करेंगी, डीजे अमनदीप अपनी कदमों की ताल और संगीत से अद्भुत समां बांधने की कोशिश करेंगे। Read more...


ऐम्बी वैली में मलाइका के साथ नववर्ष की शाम-swatantraawaz

Tuesday, December 21, 2010

swatantraawaz | नन्हीं ब्लॉगर बनी अक्षिता यादव 'पाखी'

नन्हीं ब्लॉगर बनी अक्षिता यादव 'पाखी'

पोर्ट ब्लेयर। धन्य हैं वे माता-पिता जो बच्चों के भविष्य की चुनौतियों को अभी से ही आसान बना रहे हैं। अक्षिता यादव 'पाखी' कल जब दुनिया में अपने पैरों पर खड़ी होगी तो उसके सामने तकनीक से समृद्धशाली संसार होगा और एक क्लिक भर की दूरी पर सफलताएं और उपलब्धियां उसकी मुट्ठी में होंगी। माता-पिता की जागरुकता ने अक्षिता यादव 'पाखी' को नन्हीं ब्लॉगर बना दिया है। इसके लिए उसको वर्ष 2010 की श्रेष्ठ ब्लॉगर का खिताब मिला है। अक्षिता का ब्लॉग है 'पाखी की दुनिया' http://www.pakhi-akshita.blogspot.com ब्लॉगोत्सव-2010 के संयोजक रवीन्द्र प्रभात ने अक्षिता के लिए लिखा है कि-'एक ऐसी नन्हीं ब्लॉगर जिसके तेवर किसी परिपक्व ब्लॉगर से कम नहीं,जिसकी मासूमियत में छिपा है एक समृद्ध रचना संसार। यही नही उन्होंने अक्षिता को ब्लॉगोत्सव का सुपर स्टार बताते हुए लिखा कि-'अक्षिता पाखी हिंदी ब्लॉग जगत की एक ऐसी मासूम चिट्ठाकारा, जिसकी कविताओं और रेखाचित्र से ब्लॉगोत्सव की शुरुआत हुई और सच्चाई यह है कि उसकी रचनाओं की प्रशंसा हिंदी के कई महत्वपूर्ण चिट्ठाकारों से कहीं ज्यादा हुई है। लोकसंघर्ष-परिकल्पना के ब्लॉगोत्सव-2010 में प्रकाशित रचनाओं की श्रेष्ठता के आधार पर ब्लॉगोत्सव की टीम ने अक्षिता को वर्ष की श्रेष्ठ नन्हीं ब्लॉगर के रूप में सम्मानित करने का निर्णय लिया है।' Read More:
नन्हीं ब्लॉगर बनी अक्षिता यादव 'पाखी'

hindi news-बच्चों! तुम हमारा भविष्य-निशंक-swatantraawaz

बच्चों! तुम हमारा भविष्य-निशंक

दून इंटरनेशनल स्कूल का स्थापना दिवस

बच्चों! तुम हमारा भविष्य-निशंकदेहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दून इंटरनेशनल स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बच्चों से कहा कि वे देश का भविष्य हैं। इसी मौके पर उन्होंने अध्यापकों एवं अविभावकों का अह्वान किया कि वे बच्चों को अच्छे नागरिक और संस्कारित बनाने के लिए विशेष ध्यान दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड को शिक्षा का हब बनाने के लिए कृत संकल्प है, यह हमारा सौभाग्य है कि यहां पूर्व से ही राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण संस्थान हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में माध्यमिक स्तर के अनेक उच्च स्तर के विद्यालय हैं। सरकार ने विशेषज्ञतायुक्त नये विश्वविद्यालय, महिला विश्वविद्यालय, विधि विश्वविद्यालय, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की है, इसके अतिरिक्त प्रदेश में पेट्रोलियम आदि जैस राष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय हैं इसलिए हमारे लिये शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का पर्याप्त अवसर हैं। उन्होंने बच्चों को समाज, प्रदेश एवं देश की निधि बताते हुए अभिभावकों से बच्चों पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। Read More

बच्चों! तुम हमारा भविष्य-निशंक-swatantraawaz

Sunday, December 19, 2010

Sachin Made one More Record

Good News for all India and Sachin Tendulker fan's he Made 50 Test Match Hundreds in His career it's world record.....Congratulation To Sachin Tendulker Keep it Up  Jai Ho Team India ....



Sachin Tendulkar

hindi news-राहुल गांधी का बयान शर्मनाक-भाजपा-swatantraawaz

राहुल गांधी का बयान शर्मनाक-भाजपा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का आचरण बेहद संदिग्ध है और यह देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल गांधी ने अमरीकी राजदूत के साथ भारत के आंतरिक मामलों में जिस तरह की गैर जिम्मेदाराना बात की वह देश की एकता और सुरक्षा के लिए भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा है कि देश के बारे में राहुल गांधी का ज्ञान उनकी कमियों और अपरिपक्वता को दर्शाता है, उनकी राजनैतिक अकुशलता और नासमझी को भी यह एक प्रमाण है।

सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यह क्षोभ का विषय है कि संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरू को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बावजूद कांग्रेस उसे फांसी से बचा रही है और मुम्बई आतंकी हमले में पकड़े गए अजमल कसाब की सजा को गंभीरता से न लेकर उस पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह का बयान सोची समझी रणनीति के तहत है क्योंकि इस प्रकार के बयानों से जहां तुष्टीकरण करके एक वर्ग विशेष का वोट बैंक अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं मंहगाई भ्रष्टाचार, कुशासन और कांग्रेस के शासन में हुए घोटालों से आम जनता का ध्यान हटाने के लिये इस प्रकार के वक्तव्य दिए गए हैं। उन्होंने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के बारे में विकीलीक्स के रहस्योद्घाटन का जिक्र किया और राहुल गांधी के हिंदुओं को आतंकी कहने वाले बयान को शर्मनाक बताया। शाही ने कहा कि राहुल गांधी को अपने इस वक्तव्य के लिए देश से मांफी मांगनी चाहिए।


राहुल गांधी का बयान शर्मनाक-भाजपा-swatantraawaz

Saturday, December 18, 2010

हॉकी के हत्यारे कौन?- swatantraawaz


हॉकी के हत्यारे कौन?

अकेले गिल ही कैसे जिम्‍मेदार?

  • डी कुमार

नई दिल्ली। सौ करोड़ के भारत में हाकी ने दम तोड़ दिया है। अस्सी साल की कमाई इस बार मिट्टी में मिल गई। बीजिंग में जब ओलंपिक खेल होंगे तो वहां भारत हाकी में नजर नहीं आएगा। हाकी भारत का राष्ट्रीय खेल है और भारत ने आठ बार ओलंपिक का गोल्ड और रजत पदक जीता है। आज वह हाकी ब्रिटेन के सामने क्वालीफाइंग मैच में भरभराकर गिर पड़ी। देश भर में जैसे शोक की लहर है और हाकी के हत्यारे मूछों पर ताव देकर घूम रहे हैं। एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने का और इस्तीफे देने का नाटक चल रहा है। विश्लेषक और पूर्व हॉकी खिलाड़ी, भारतीय हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष केपीएस गिल के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं और वह उनसे हाकी की ऐसी दुर्दशा के लिए इस्तीफे की सलाह दे रहे हैं। फेडरेशन के उपाध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने क्वालीफाइंग मैच में पराजय के तुरंत बाद ही अपने पद से इस्तीफा देते हुए सारा गुस्सा गिल और भारत सरकार के खेल मंत्रालय पर उतारा है। हाकी के जादूगर ध्यानचंद के वंशज अशोक ध्यानचंद भी कह रहे हैं कि बुरा हुआ है और यह इसलिए है कि हाकी में दम नहीं रहा है। उन्होंने किसी पर आरोप लगाने के बजाय यही कहा है कि यह घटना शर्मनाक है कि भारत इस बार ओलंपिक में नहीं जा पाएगा।
भारतीय हाकी का स्वर्णिम इतिहास यह कहता है कि जब तक हाकी खिलाडि़यों के हाथ में थी तब तक उसे कोई दूसरा देश छू नहीं पाया जैसे ही हाकी राजनीतिज्ञों, नौकरशाहों और खेल के नाम पर दलालों के हाथों में पहुंच गई हाकी अपना मूल खेल खो बैठी। जो लोग भारतीय हाकी फेडरेशन के अध्यक्ष केपीएस गिल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं वह कितने दूध के धुले हुए हैं वह जरा इस पर भी सोचे। भारतीय हाकी पर किसी एक तरफ से हमला नहीं हुआ है इसके हत्यारे इसी के भीतर छिपे हैं। हाकी में घुसे गिरोहोबाजो ने इसे नौकरी पाने का ऐसा जरिया बनाया कि इसमें सभी ने हाथ धोने शुरू कर दिए। देश के किसी भी स्टेडियम में आप जाइए और वहां हाकी खेल रहे खिलाडि़यों से उनकी बात लीजिए तो उनका सबसे पहले यही उत्तर होगा कि जब कहीं नौकरी नहीं मिल रही तो खेलों के जरिए नौकरी पाने से अच्छा कोई रास्ता नहीं है। Read More
हॉकी के हत्यारे कौन?- swatantraawaz

इटावा में प्यास से दम तोड़ रहे हैं मोर- swatantraawaz

इटावा में प्यास से दम तोड़ रहे हैं मोर
मोर-peacockइटावा, उप्र। मेघों की गर्जना से आत्मविभोर होकर कर्णप्रिय आवाज़ के साथ नृत्य करने वाले मोर प्यास के मारे दम तोड़ रहे हैं। विकास के नाम पर उनके परंपरागत परिवास उजाड़कर प्रशासन ने उनका प्राकृतिक वातावरण नष्ट कर दिया है। वे जिसे अपना घर-आंगन समझते थे वह उन्हें पराया लग रहा है। उन्हें न पानी नसीब है और न वातावरण, इस कारण सारस के बाद राष्ट्रीय पक्षी मोर पर भी इटावा में मौत मंडरा रही है। यहां मोर का जीवन अब सुरक्षित नहीं रहा है और यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह पक्षी भी वन्य जीवों की सुंदर प्रजातियों से गायब हो जाएगा। 'विकास' के नाम पर वन्य पक्षियों के प्राकृतिक जीवन में दखल से पहले सारस उजड़े और अब मोरों के प्यास से मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सौ से भी अधिक मोरों के मरने की ख़बर पूरे इटावा को है लेकिन उनके सुरक्षित जीवन के लिए प्राकृतिक संसाधनों को विकसित करने के लिए जिम्मेदार जिला प्रशासन को अभी तक शर्म नहीं आई है कि वह इस तरफ ध्यान दे।
प्यास से तड़पकर मर रहे मोरों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। जनसामान्य में उनकी दर्दनाक मौत पर प्रतिक्रिया हो रही है। करोड़ों रूपए की लागत से मनरेगा के तहत तालाब तो खोद डाले गए हैं लेकिन उनमें पानी नहीं है। एक फूहड़ तरकीब से जिला प्रशासन चंद मटको को रखवाकर मर रहे मोरों की प्यास बुझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन यह पक्षी इतना सयाना है कि वह इन मटकों के पास जाते हुए संकोच करता है, उन्हें कोई जाल समझता है। उनके प्राकृतिक परिवास उनकी जीवन समृद्धि के परंपरागत स्रोत हैं जो विकास के नाम पर नष्ट किए जा चुके हैं। नकली तालाबों तक मोर पहुंच नहीं रहे हैं क्योंकि नए वातावरण में न उनके लिए पानी है और न सुरक्षा। इस भयानक गर्मी में पानी के बिना जब आदमी पागल हुआ जा रहा है तो यह तो वन्य पक्षी हुआ जोकि स्वयं ही अपने परिवास को खोजता है Read More:
इटावा में प्यास से दम तोड़ रहे हैं मोर- swatantraawaz

पुस्तक समीक्षा'स्त्री रोग कारण और निवारण'- swatantraawaz

'स्त्री रोग कारण और निवारण'

डॉ रेखा सचान की हिंदी में किताब

स्वस्थ्य स्त्री-पुरूष स्वस्थ समाज की गारंटी है। इस सत्य का ही यह परालौकिक प्रमाण है कि स्त्री के गर्भ से ब्रह्मांड के सबसे शक्तिशाली एवं तेजस्वी शिशु की उत्पत्ति होती है। इसमें स्त्री-पुरूष के बीच सर्वाधिक महत्व किसका है, सदैव से यह एक अनुत्तरित प्रश्न है। कदाचित पुरूष की प्रधानता ही विश्व व्यापी है और अपवाद स्वरूप कुछ ही देश एवं उनके समाज ऐसे हैं, जहां स्त्रियों को पुरूष से अधिक महत्व दिया गया है, फिर भी तटस्थ लोग दोनों का समान महत्व बताते हैं। अनेक व्याख्याताओं का मत इसलिए स्त्री के पक्ष में जाता है क्योंकि वह ही, जन्मते ही एक अग्नि परीक्षा से गुजरती है- बड़े होकर एक पत्नी एवं एक माँ की सर्वाधिक कठिन भूमिका निभाती है, नौ महीने अपने मातृत्व की रक्षा करते हुए प्राण भी गंवाती है, उसी पर बच्चे के प्रारंभिक लालन-पालन, शिक्षा एवं संस्कारों और घरेलू मामलों का बड़ा भारी दबाव होता है, वक्त पड़ने पर उसे रणचंडी भी बनना पड़ता है। जब तक वह जिंदा रहती है, उसे कोई न कोई जिम्मेदारी और अंतहीन चुनौतियों से कभी छुटकारा नहीं मिलता है। धन्य हैं वे स्त्रियां जिन्हें राजसी ठांट-बांट में रहने पलने एवं सुख समृद्धियों का खजाना मिलता है, लेकिन यदि उनमें कोई स्त्री अस्वस्थ है तो उसके लिए यह सब भी निरर्थक हो जाता है। वह समाज को शिशु के रूप में देने वाले 'उपहार' को स्वस्थ जीवन नहीं दे सकती। तभी कहा जाता है कि घर में स्त्री की अस्वस्थ्यता से पूरा परिवार लड़खड़ा जाता है। यूं तो अपवाद हर अवस्था में कहीं न कहीं मौजूद हैं।
ये दार्शनिक पंक्तियां हिंदी में लिखी 'स्त्री रोग कारण और निवारण' पुस्तक के संदर्भ में काफी प्रासंगिक हैं। यह पुस्तक छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय (किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) लखनऊ की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रेखा सचान ने लिखी है। किसी ऐसी पुस्तक को पढ़ने के बाद मानव जीवन एवं उसकी स्वस्थ पीढ़ी की ओर ध्यान जाना स्वाभाविक है और यह स्वस्थ समाज की एक बड़ी चिंता है। पुस्तक ने इस गंभीर विषय पर ध्यान खींचा है। इसमें स्वस्थ माँ-स्त्री एवं उसके रोगों के संबंध और उनके निदान को हिंदी में बहुत ही सरल तरीके से, सफल प्रयोगों पर आधारित तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया गया है। लेखिका डॉ रेखा सचान ने यह पुस्तक हर स्त्री की पहुंच के भीतर रखते हुए उसमें उसके निजी संकोचों को दूर करने के स्वप्रेरित उपाय किए हैं। स्त्री रोगों की उत्पत्ति एवं निदान की प्रक्रिया चित्रों की सहायता से बताई है। स्त्रियों के रोगों का विशेष संबंध गर्भाशय से कैसे है यह बताया गया है और यह भी कि गंभीर बीमारियों के कारण ही एक स्त्री अत्यंत गंभीर रोगी हो जाती है, जिससे उसकी अधिकांश रोगों में सहज मृत्यु हो जाती है। ऐसे कई कारणों का इसमें निदान सहित उल्लेख है। Read More:
पुस्तक समीक्षा'स्त्री रोग कारण और निवारण'- swatantraawaz

दुबई कब जाएं- swatantraawaz

दुबई कब जाएं

Hindi News Portal

Hindi News Portalदुबई आने से पहले निश्चित करें कि आप घूमने, नौकरी करने या व्यापार करने आना चाहते हैं या फिर बाजार का रूख देखना चाहते हैं। सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कितने दिनों के लिए दुबई जाना चाहते हैं।

पर्यटकों के लिए 14 दिन का 'ट्रांजिट वीजा' काफी है 14 दिनों में वे आस-पास की सभी महत्वपूर्ण जगहों जैसे आबूधाबी, रसलखेमा, फुजेरा उमलक्वीन, एलऐन, दुबई, शारजाह वगैरा को देख सकते हैं।

नौकरी की तलाश में आने वाले 2 महीने का 'विजिट वीजा' ले कर आ सकते हैं। यदि 2 महीने में नौकरी न मिली या कंपनी का वीजा स्टैंप न लगा तो 1महीने का वीजा बढ़वाया जा सकता है।

नौकरी पर आने वाले 2 महीने का 'विजिट वीजा' खत्म होने पर पास के किसी स्थान जैसे किश आयरलैंड, मस्कट आदि जा कर भी वापस दूसरे 2 महीने वाले वीजा पर आ सकते हैं। इसके लिए ट्रैवल एजेंट से संपर्क करना पड़ेगा।

व्यापार के लिए आने वाले या व्यापार की खोज में आने वाले 'ट्रांजिट वीजा' या 'विजिट वीजा' पर आ सकते हैं। यह व्यापारी की क्षमता पर निर्भर है कि वह 15 दिन में अपना काम पूरा करता है या 2 महीने में।

उमरा करने आए कई लोग उमरा करने के बाद यहीं बस जाते हैं। दरअसल, वे यहां नौकरी की तलाश में आते हैं और बिना वीजा के वे इधर-उधर काम करते हैं। 'एमेनेस्टी' आने पर ही वे वापस अपने देश आ सकते हैं। 'एमेनेस्टी' से पहले पुलिस से पकड़े जाने पर उन्हें जेल भी हो सकती है या उन्हें जेल से सीधे उनके देश वापस भेजा जा सकता है।

वीजा कहां से प्राप्त करें ?

मुंबई और दिल्ली की यूएई एंबेसी में आवेदनपत्र दे कर वीजा प्राप्त किया जा सकता है।

एमिरेट्स एअरलाइंस भी वीजा और एमिरेट्स जहाज का टिकट मुहैया कराती है। वीजा की वह उतनी ही फीस लेती है, जितनी यहां इमिग्रेशन में फीस लेती है, साधारण वीजा के लिए करीब 100 दिरहम और तत्काल वीजा के लिए करीब 200 दिरहम लगते हैं। हर बड़े शहर में दुबई के वीजा के लिए ऑफिस बनाए गए हैं, जहां पूछी गई पूरी जानकारी वाले कागजात जमा करने पर वीजा प्राप्त हो जाता है। कागजात में राशनकार्ड, फोटोग्राफ, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, बिजली का बिल आदि की फोटोकॉपी आदि मांगते हैं।


दुबई कब जाएं- swatantraawaz

hindi news-पॉन्टिग को कप्तानी से हटाओ-swatantraawaz

पॉन्टिग को कप्तानी से हटाओ

मेलबर्न।

भारत से दो टेस्ट मैचों की सीरीज हारने के बाद आलोचकों ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉन्टिग को कप्तानी से हटाने की मांग की है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ज्यॉफ लॉसन ने चयनकर्ताओं से मांग करते हुए कहा कि पोटिंग पांच सीरीज हार चुके हैं इसलिए अब कप्तानी माइकल क्लार्क को दी जानी चाहिए। लॉसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को भारत का उदाहरण लेना चाहिए जिसने सचिन तेंदुलकर पर कप्तानी का बोझ लादने के बजाए उसे बल्लेबाजी पर ध्यान देने का मौका दिया। उसी प्रकार क्लार्क कप्तानी संभालेंगे तो पॉन्टिग आगे अपनी बैटिंग पर पूरा ध्यान दे सकते हैं। पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भी पहले पॉन्टिग की कप्तानी पर सवाल उठाए थे।

रिकी

पोटिंग का कुछ और ही कहना है। वह कहता है कि कप्तान के रूप में वही ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। उसने कहा कि बेहतर आगाज करने के बावजूद हम इसे भुना नही सके। मैं नाकाम रहने से निराश हूं, मैं अपने खेल और कप्तानी के बारे में अभी भी सीख ही रहा हूं और अन्य खिलाड़ी भी अपने पिछले दौरे से जरा भी सीखेंगे तो यह हमे एशेज सीरीज में आगे रखेगा, मैं अपना उसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखूंगा, Read more
पॉन्टिग को कप्तानी से हटाओ-swatantraawaz

Friday, December 17, 2010

hindi news-इंडि‍या चाइना बाउंडरी प्रोब्लेम्‍स पुस्‍तक का विमोचन-swatantraawaz

इंडि‍या चाइना बाउंडरी प्रोब्लेम्‍स पुस्‍तक का विमोचन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम


इंडि‍या चाइना बाउंडरी प्रोब्लेम्‍स पुस्‍तक का विमोचननई दिल्ली। उपराष्‍ट्रपति‍ मोहम्मद हामि‍द अंसारी ने जाने-माने वकील इति‍हासकार राजनीति‍क टि‍प्‍पणीकार एजी नूरानी लि‍खि‍त पुस्‍तक इंडि‍या चाइना बाउंडरी प्रोब्‍लेम्‍सए 1846 टू 1947 का विमोचन कि‍या। इस अवसर पर अपने सम्‍बोधन में हामिद अंसारी ने कहा कि‍ इस महत्‍वपूर्ण वि‍षय पर यह पुस्‍तक गंभीर अध्‍ययन है


इंडि‍या चाइना बाउंडरी प्रोब्लेम्‍स पुस्‍तक का विमोचन-swatantraawaz

hindi news-दिल्ली में क्रिसमस डाक के लिए विशेष प्रबंध-swatantraawaz

दिल्ली में क्रिसमस डाक के लिए विशेष प्रबंध

नई दिल्ली। दिल्‍ली डाक सर्किल ने 20 दिसंबर,2010 से सात जनवरी, 2011 के दौरान क्रिसमस और नव वर्ष बधाई डाक के लिए 34 डाकघरों और रेलवे स्‍टेशनों पर दो रेल डाक सेवा कार्यालयों में विशेष प्रबंध किए हैं। इन डाकघरों में इस तरह की डाक के लिए अलग काउंटर बनाए गए हैं। काउंटरों पर अपने क्रिसमस एवं नववर्ष बधाई डाक भेजने के लिए डाक विभाग ने आम लोगों का स्‍वागत किया है।


दिल्ली में क्रिसमस डाक के लिए विशेष प्रबंध-swatantraawaz

Wednesday, December 15, 2010

'आई हेट पॉलिटिक्स' मगर क्यों...?-swatantraawaz

'आई हेट पॉलिटिक्स' मगर क्यों...?
युवाओं की कॅरियर लिस्ट में नही है राजनीति

आई हेट पॉलिटिक्स - i hate politics
लखनऊ। पत्रकारिता की एक छात्रा होना मेरे लिए रोज एक रोमांचकारी सफर पर निकलने के बराबर है और लखनऊ विश्वविद्यालय जहां मै अध्ययनरत हूं, रोज देखती हूं कि यहां किस तरह राजनीतिक-अपराध-समाज और शिक्षा के बीच चौबीस घंटे घोर द्वंद चलता है। कभी तो लगता है कि छात्र राजनीति के नाम पर हमारे विश्वविद्यालयों का उपयोग खींच-तान, मार-धाड़, छीना-झपटी के लिए ज्यादा हो रहा है। वहां के ऐसे परिदृश्यों से हमारे लिए ऐसा कुछ न कुछ मिलता ही रहता है, जिस पर सदैव हज़ार सवाल खड़े रहते हैं। मस्तिष्क पर टहलते ऐसे सवालों और विचारों के बीच एक दिन सवेरे ही इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक युवा की पोस्ट पर मेरी नज़र पड़ी-'आई हेट पॉलिटिक्स।' किसी युवा के मन में राजनीति के प्रति इतनी गहरी निराशा? जिसमें उसके आर्थिक, शिक्षा, समाज और देश की प्रगति से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले होते हों और जो किसी लोकतंत्र की नीव कही जाती हो, उस राजनीति को लेकर इतनी नफरत? आखिर क्या हुआ जो वह बहुत जल्दी एक निष्कर्ष पर पहुंच गया?
मगर लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र संघ भवन के परिसर में लगीं और फूल मालाओं से लदीं आदमकद मूर्तियों की तरफ देखकर मैने खुद से पूछा कि अगर वास्तव में ये यहां छात्र नेता हुए हैं तो विश्वविद्यालय परिसर अराजकता, चौपट पढ़ाई और आए दिन बम, गोली, झगड़ों के लिए क्यों बदनाम है? इन कथित छात्र नेताओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय के गौरवमयी इतिहास और उसके अतीत से क्या सीखा? और यहां के शैक्षिक वातावरण के लिए क्या किया? माफ कीजिएगा इनमें से अधिकांश मूर्तियों के पीछे अपराध की खतरनाक कहानियां हैं, अब छात्रसंघ, नैतिक मूल्यों की राजनीति से भटक गए हैं और उनकी जगह बदनाम, ठेकेदारों और कुछ पेशेवर बदमाशों ने ले ली है।
Read More: आई हेट पॉलिटिक्स' मगर क्यों...?-swatantraawaz

Tuesday, December 14, 2010

hindi news-सुरक्षा को स्वयं चुनौती देतीं ये सरकारें-swatantraawaz

सुरक्षा को स्वयं चुनौती देतीं ये सरकारें

नई दिल्ली। वाराणसी में प्राचीन दशाश्वमेघ घाट के बराबर में शीतला घाट पर महा आरती के दौरान बम धमाके ने कुछ समय से चली रही खामोशी को तोड़ दिया है। बनारस में जो कुछ भी हुआ वह इस बात को रेखांकित करने के लिए पर्याप्त माना जा सकता है कि आमजन की सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्यों की सरकारें कितनी संजीदा हैं। चौबीस सितंबर को जब अयोध्या का फैसला आया तब समूचे देश में रेड अलर्ट था और सुरक्षा एजेंसियों की चाक चौबंद कवायद के चलते सब कुछ शांति से बीत गया। छह दिसंबर को भी पुलिस ने पूरी मुस्तैदी दिखाई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह बेफिक्र हो गईं। पिछले पांच साल में काशी पर यह चौथा हमला है। पांच बरस में तीन बार अगर कोई नराधम आकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे जाए तो समझ लेना चाहिए कि खामी सुरक्षा तंत्र में ही है। सरकार इस बात को लेकर संतोष जता सकती है कि इसमें मरने वालों की तादाद ज्यादा नहीं है पर यह नहीं भूलना चाहिए कि जिस परिवार का एक भी सदस्य इस प्रकार जाता है उसकी दुनिया का क्या हाल होता होगा।

Read More:

सुरक्षा को स्वयं चुनौती देतीं ये सरकारें-swatantraawaz

Saturday, December 11, 2010

hindi news-आम की फसल को कीट से बचाएं-swatantraawaz

आम की फसल को कीट से बचाएं

आम की फसल को कीट से बचाएंलखनऊ। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने आम बागवानों को सलाह दी है कि आम की अच्छी उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिये आम की फसल को सम-सामयिक हानिकारक कीटों से बचाएं। माह नवंबर-दिसंबर कीटों से सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस समय आम के बागों में गुजिया एवं मिज कीट का प्रकोप प्रारम्भ होता है जिससे आम की फसल को काफी क्षति पहुंचती है।

आम की फसल को कीट से बचाएं-swatantraawaz:

hindi news-राज्यपाल को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया-swatantraawaz

राज्यपाल को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया

  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

राज्यपाल को रूद्राक्ष का पौधा भेंट कियादेहरादून। उत्तराखण्ड की राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा को राजभवन परिसर में लॉयन्स क्लब देहरादून हिमगिरी ने क्लब के अध्यक्ष डीएस सचदेव के नेतृत्व में आपदा पीड़ितों को राहत के रूप में 125 कंबल प्रदान किए। क्लब ने राज्यपाल को रूद्राक्ष का पौधा भी भेंट किया।

इस अवसर पर लॉयन्स क्लब ने राज्य के बच्चों के कल्याण के लिए पांच हज़ार रूपये का चैक भी राज्यपाल को प्रदान किया। बीस सदस्यों के प्रतिनिधि मण्डल के साथ रमेश चन्द्र जैन, अनिता गुप्ता, वीना किसन, पूर्णिमा गांधी आदि उपस्थिति थीं।

मटक माजरा के लोग राज्यपाल से मिले

Read More:-
hindi news-राज्यपाल को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया-: "राज्यपाल को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया

Friday, December 10, 2010

hindi news- सैमसंग का अत्याधुनिक कैमरा 'NX10' -swatantraawaz

सैमसंग का अत्याधुनिक कैमरा 'NX10'

samsung's latest camera 'NX10'कोलकाता। सैमसंग ने मिरर-रहित इंटरचेंजेबल लैंस कैमरा वर्ग में अपना पहला कैमरा - NX10 लाँच करने की घोषणा की है। सैमसंग NX10 डिजिटल कैमरे के स्लिम कॉम्पैक्ट फ्रेम के भीतर डीएसएलआर को समेटे हुए है, और इसमें एपीएस-सी साइज़ सीएमओएस सेंसर है जिसमें मिररलैस इंटरचेंजेबल लैंस छोटे आकार के, हल्के और एरगानॉमिक डिजाइन वाली बॉडी में है जो यूज़र्स को अधिकतम पोर्टेबिलिटी का लाभ दिलाता है। सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप, अत्याधुनिक NX10 कैमरा मॉडल को लाँच कर डिजिटल स्टिल कैमरा बाजार में अपनी आविष्कारी छवि को पुख्ता बनाने का प्रयास किया है। Read More...
hindi news- सैमसंग का अत्याधुनिक कैमरा 'NX10'

Wednesday, December 8, 2010

hindi news-पुरानी यादों में खोए मनमोहन सिंह-swatantraawaz

पुरानी यादों में खोए मनमोहन सिंह

पुरानी यादों में खोए मनमोहन सिंह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हि‍रेन मुखर्जी स्‍मारक व्‍याख्‍यान 2010 की ठतीसरी वर्षगांठ पर संसद भवन में गणमान्‍य लोगों संबोधित करते हुए पुरानी यादों में चले गए। उन्होंने हिरेन मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि‍ इस अवसर पर यहां उपस्‍थि‍त जगदीश और पदमा जैसे सदस्‍यों पर उन्‍हें गर्व है और दोनों ने ही अनेक रूपों में राष्‍ट्र की सेवा की है। प्रधानमंत्री ने अपनी यादों का जिक्र करते हुए कहा कि‍ जगदीश और उनकी मुलाकात इंग्‍लैड में कैम्‍ब्रि‍ज यूनि‍वर्सि‍टी में 1955 में हुई थी। हालांकि‍ जगदीश उनसे छोटे थे पर कॉलेज में उनसे वरि‍ष्‍ठ थे। स्‍वदेश वापसी पर वे दोनों ही नीति‍ नि‍र्माण की प्रक्रि‍या में सक्रि‍य रूप से शामि‍ल हुए, पर 1970 में दोनों के रास्‍ते अलग हो गए। मनमोहन सिंह बोले कि‍ वे राजनीति में शामि‍ल हो गए और जगदीश वि‍देश चले गये। वर्तमान में जगदीश वि‍श्‍व व्‍यापार संगठन में शामि‍ल हैं और नि‍रंतर इसको अपना नि‍र्देशन दे रहे हैं।

Read More
पुरानी यादों में खोए मनमोहन सिंह-swatantraawaz

hindi news-प्‍याज के दाम की निगरानी-swatantraawaz

प्‍याज के दाम की निगरानी

  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

प्‍याज के दाम की निगरानीनई दिल्ली। प्याज के दाम एक बार फिर सरकार के लिए सरदर्द बनते जा रहे हैं। कुछ वर्ष पहले देश में प्याज सौ रूपए किलो का आंकड़ा पार कर चुकी है ऐसी ही स्थिति फिर आती दिख रही है। इस स्थिति से बचने के लिए भारत सरकार, महाराष्‍ट्र के खरीद केंद्रों के साथ आजादपुर और एपीएमसी यार्ड नई दिल्‍ली में प्‍याज की आवक उपलब्‍धता और उसके दामों पर निरंतर नज़र रख रही है।












प्‍याज के दाम की निगरानी-swatantraawaz

Thursday, December 2, 2010

hindi news-एनबीआरआई में गुलदाउदी और कोलियस प्रदर्शनी-swatantraawaz

लखनऊ। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ में 4 और 5 दिसम्बर को गुलदाउदी और कोलियस की प्रदर्शनी लग रही है। प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियों के प्रदर्शकों की प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग वर्ग हैं। इस वर्ष पुष्प प्रतियोगिता में 23 रनिंग चैलेंज कप, शील्ड और ट्राफियों के अतिरिक्त 300 से अधिक अन्य पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। गुलदाउदी संवर्धन, उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में कटफ्लावर व्यापार की वृद्धि एवं लोगों में रूचि उत्पन्न करने में सहायक होगी।








Read more -एनबीआरआई में गुलदाउदी और कोलियस प्रदर्शनी-swatantraawaz

Wednesday, December 1, 2010

hindi news-भारत में फि‍ल्‍म शूट करना चाहते हैं लारा-swatantraawaz

भारत में फि‍ल्‍म शूट करना चाहते हैं लारानई दिल्ली। ग्‍वादेलप के फि‍ल्‍मकार क्रिस्‍टि‍‍यन लारा का भारत में फि‍ल्‍म शूट करने का इरादा है, इससे भारत और ग्‍वादेलप के बीच सम्‍बंध और मजबूत होंगे। उनके अनुसार अच्‍छे सि‍नेमा के लि‍ए भाषा कोई बाधा नहीं होती और उसे वि‍श्‍वभर में समान रूप से सराहा जा सकता है ग्‍वादेलप (कैरि‍बीआई सागर) के फि‍ल्‍म नि‍र्माता क्रि‍स्‍टि‍यन लारा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि‍ सि‍नेमा का एकमात्र उद्देश्‍य लोगों को अपने आस-पास की दुनि‍या को बेहतर ढंग से समझाना है।



hindi news-भारत में फि‍ल्‍म शूट करना चाहते हैं लारा-swatantraawaz

Tuesday, November 30, 2010

hindi news-अमर उजाला ‘उत्तराखण्ड उदय’ का विमोचन-swatantraawaz

देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को राजपुर रोड होटल के सभागार में अमर उजाला ‘उत्तराखण्ड उदय’ पुस्तक का विमोचन किया। उत्तराखण्ड उदय शीर्षक को प्रासंगिक बताते हुए निशंक ने कहा कि पिछले दस वर्षो में उत्तराखण्ड ने तेजी से अपनी पहचान देश के अग्रणी राज्यो में बनाई है। विकास की यात्रा में नकारात्मक बातों को स्थान देने के बजाय सकारात्मक योगदान देना चाहिए।

Read full story

Hindi News-अमर उजाला ‘उत्तराखण्ड उदय’ का विमोचन-

hindi news-दिल्ली में शाहनामा की प्रदर्शनी-swatantraawaz




नई दिल्ली। फारस की अनंत विरासत के शीर्षक से एक प्रदर्शनी का आयोजन राजधानी के भारतीय राष्‍ट्रीय अभिलेखागार में किया गया जहां फारसी के मशहूर कवि फिरदौसी के काव्‍यग्रंथ शाहनामा के कुछ चुने हुए अध्‍यायों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय राष्‍ट्रीय अभिलेखागार और ईरान कल्‍चर हाउस ने संयुक्‍त रूप से किया। 

Hindi News-दिल्ली में शाहनामा की प्रदर्शनी

Friday, November 26, 2010

मनोरंजन - सहारा वन पर ‘गंगा की धीज’

सहारा वन पर अब गंगा की धीजलखनऊ। सहारा वन चैनल धारावाहिक 'एक चुटकी आसमान' के बाद इस माह 15 नवम्बर से एक और नये शो 'गंगा की धीज' का प्रसारण शुरू करने जा रहा है। यह चौथा नया शो है और इसका प्रसारण रात्रि 10 बजे किया जाएगा। सहारा इंडिया कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के अनुसार गंगा की धीज एक ऐसी कहानी है जो पश्चिम बंगाल के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कालीगंज नामक गांव की एक अविवाहित युवती के जीवन की अग्निपरीक्षा का बखान करती है। यह कहानी एक ऐसी लड़की के जीवन की झांकी है जो गांव के जमींदार के बनाये विभिन्न कर्मकांडों एवं पद्धतियों की सीमाओं में अपना जीवन यापन करने के लिए बाध्य रहती है। कालीगंज पर अपरिमित सत्ताधारी जमींदार दादा भाई (कबीर बेदी) की हुकूमत चलती है। दादा भाई ग्रामवासियों के लिए भगवान के समान हैं क्योंकि अधिकांश लोग उनके अधीन कार्य करते हैं। 

Source and read full article

Yana Gupta Without Underwear

Yana Gupta No Panty: latest news about Yana Gupta No Panty updates, Yana Gupta Wardrobe Malfunction, Yana Gupta Panty, Yana Gupta Without Underwear Online information is for all time coverage newest breaking reports updates concerning the issue of the outer space from beginning to end the Janine source of Internet information media.



The news of Yana Gupta’s wardrobe malfunction has reached film director Farah Khan’s ears too. Farah requested guys on her Twitter page to buy Yana an underwear.
Read Full story here

Thursday, November 25, 2010

आईएएस अधिकारी रवि इंदर सिंह लडकियों को सॉफ्टवेयर और होटल को हार्डवेयर कहता था


नई दिल्ली। शहर की एक अदालत ने व्यावसायिक हितों के लिए संवदेनशील सूचनाएं एक निजी कम्पनी को देने के लिए आरोपित गृह मंत्रालय के अधिकारी को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा था कि रवि इंदर सिंह से पूछताछ करने के लिए उसे और समय चाहिए।

सिंह को मंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा निदेशक नियुक्त किया गया था। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आईएएस अधिकारी रवि इंदर सिंह बडी-बडी कंपनियो को अहम गोपनीय सूचनाएं लीक करता था। रवि इंदर द्वारा लीक की गई सूचनाएं चीन की कंपनियों तक पहुंचने की आशंका है जो भारत में कारोबार शुरू करना चाहती है। अधिकारियों ने रवि इंदर के कोड वर्ड का पर्दाफाश किया तो कई चौंकाने वाले राज सामने आए।
पश्चिम बंगाल कैडर का आईएएस अधिकारी रवि इंदर सूचना देने की सौदेबाजी में महिलाओं की मांग भी करता था। अय्याशी के लिए भी उसने दो कोडवर्ड बनाए हुए थे। इसके तहत वह महिलाओं को सॉफ्टवेयर और होटल रूम को हार्डवेयर कहता था।
Source: http://www.khaskhabar.com/ias-ravi-inder-singh-arrest-112010252009589010.html

आतंक के दशक, जो अब अपने चरम पर हैं

On the Eve of 25 Nove this post come from Swatantraawaz.com
पहली अजमल कसाब-ajmal kasabसितंबर 1992 को तीसरे पहर इकहरे बदन का दाढ़ी वाला एक नौजवान न्यूयार्क के जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आव्रजन स्थल पर पहुंचा। उसके पासपोर्ट में उसे इराक का 25 वर्षीय रमजी अहमद युसूफ बताया गया था जो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान 703 से कराची से यहां आया था। वहां पर बैठे वर्दीधारी इंस्पेक्टर ने नजरें ऊपर उठाई। ‘यह तो अमरीका में प्रवेश के लिए वीजा नहीं है, मिस्टर यूसुफ, ’उसने कहा।
यात्री ने बेबसी से कंधे उचकाए और कहा, ‘मैं राजनीतिक शरण के लिए आवेदन करना चाहता हूं।’ उसने बताया कि वह इराक वापस लौटा तो उसे सरकार विरोधी गतिविधियों के चलते गिरफ्तार कर लिया जाएगा और शायद फांसी भी दे दी जाए। काउंटर पर बैठे दूसरे आव्रजन अधिकारी ने यूसुफ का नाम और पासपोर्ट नंबर एक कंप्यूटर में दर्ज किया और फिर अपराधियों और संदिग्ध आतंकवादियों वाली सूची से मिलाने के लिए बटन दबाया। रमजी अहमद युसुफ का कोई विवरण उसमें नहीं था। वस्तुतः कंप्यूटर व्यवस्था यहां धरी की धरी रह गई और जैसा कि बाद में संघीय पुलिस ने मामला दायर किया, यूसुफ का कोई विवरण इसमें नहीं था। यूसुफ एक अत्यंत कुशल आतंकवादी था जो कमीज बदलने वाले अंदाज में नाम बदल लेता था।

Source: आतंक के दशक, जो अब अपने चरम पर हैं

तस्करों के निशाने दुर्लभ कस्‍तूरी मृग

|तस्करों के निशाने दुर्लभ कस्‍तूरी मृग
दुर्लभ वन ओसधियो की तस्करी के बाद अब इन तस्करों के निशाने पर हिमालय के मासूम वन्य जीव लगे हुए है| माफियाओ के इस गिरोह पर लगाम लगाने में उत्तराखंड की खंडूरी सरकार अभी तक विफल साबित हुई है| कोई कारगर नीति और कानून न हो पाने के कारन उत्तराखंड की वादियों में इन दिनों तस्करों की पौ बारह हो रही है | सरकार इस पूरे वाकये से बेखबर है |
उत्तरखंड से लगे उत्तर प्रदेश के इलाको से भी बड़े पैमाने पर वन्य जीवो की संख्या दिनों दिन घटती जा रही है|यहाँ पर भी चीतल, घुरड़, जैसे मासूम जीव बेरहमी से मार डाले जाते है| यहाँ पर पाए जाने वाले जीव यहाँ के वनों की शोभा बढाते रहे है जिस प्रकार से इनको बेरहमी से मारा जा रहा है और प्रशासन तस्करों के सामने नतमस्तक बना है उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है आने वाले समय में अगर यही स्थिति रही तो पारियावरण के लिए यह खतरे की घंटी है| अभी भी जरूरत हैं सरकार चेत जाए अन्यथा वह दिन दूर नही जब इनकी दशा भी " गिद्धों" जैसे हो जायेगी

Read more: http://www.swatantraawaz.com/musk-deer.htm