Followers

Thursday, March 31, 2011

हारवर्ड के विद्यार्थियों को सुब्रत रॉय का पेशेवर पाठ

हारवर्ड के विद्यार्थियों को सुब्रत रॉय का पेशेवर पाठ

हारवर्ड के विद्यार्थियों को सुब्रत रॉय का पेशेवर पाठबोस्टन। सहारा समूह के अध्यक्ष सुब्रत रॉय ने हारवर्ड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को ज़िदगी और फलसफे के बारे में अनेक बातें बताईं और व्यापार और जन नीति पाठ्यक्रम के छात्रों को स्वत: प्रेरित होने और निजी और पेशेवर तरक्की के लिए 'सकारात्मक मानवीय माहौल' निर्मित करने की सलाह दी। हारवर्ड बिजनेस स्कूल और हारवर्ड कैनेडी स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सुब्रत रॉय ने कहा कि खुद से प्रेरित होना कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे कार्यस्थल पर अधिक काम हो पाता है। Read More

Tuesday, March 29, 2011

लीला सेमसन सेंसर बोर्ड की अध्‍यक्ष

लीला सेमसन सेंसर बोर्ड की अध्‍यक्ष

लीला सेमसन सेंसर बोर्ड की अध्‍यक्षनई दिल्ली। मशहूर भरतनाट्यम नृत्‍यांगना और लेखिका कुमारी लीला सेमसन को केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। एक अप्रैल 2011 से लेकर वह तीन साल तक इस पद पर रहेंगी। वर्तमान में वह शास्‍त्रीय कला संस्‍थान, कलाक्षेत्र की निदेशक हैं। कुमारी सेमसन संगीत नाटक अकादमी की अध्‍यक्ष भी हैं। कला में उनके योगदान के लिए उन्‍हें पद्मश्री से भी सम्‍मानित किया गया है।

प्रतिष्ठित वकील ललित भसीन को फिल्‍म प्रमाणन अपीलीय पंचाट का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। वह तीन साल तक इस पद पर रहेंगे। भसीन बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्‍यक्ष भी हैं। उन्‍हें 1991 में गांधी राष्‍ट्रीय एकता पुरस्‍कार और 2007 में राष्‍ट्रपति ने भी राष्‍ट्रीय कानून दिवस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया था। इसी प्रकार कुमारी दीपा दीक्षित और गुरजीत सिंह बहल को भी तीन वर्ष के लिए फिल्‍म प्रमाणन अपीलीय पंचाट का सदस्‍य नियुक्‍त किया गया है। Read More

Bookmark and Share

Sunday, March 27, 2011

क्रिकेट का बदला चेहरा

क्रिकेट का बदला चेहरा

मुंबई। सन् दो हज़ार आठ, क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग के रूप में एक क्रांति के लिए भी याद रखा जाएगा। चीयरलीडर्स और सिने सितारों के ग्लैमर ने क्रिकेट मैच को तीन घंटे का तमाशा बना दिया जिसे परंपरावादियों ने पांच दिनी खेल का दुश्मन बताकर खारिज कर डाला। आईपीएल लोगों को इस कदर रास आया कि शाम का समय इसी के लिए समर्पित हो गया। महिलाओं ने सास बहू सीरियल देखना छोड़ दिया तो सिनेमाघरों में आखिरी शो खाली पड़े रहे। ताबड़तोड़ खेल ने क्रिकेट की नई परिभाषा गढ़ी जिसमें मनोरंजन अधिक था। आगाज मुंबई के एक पांच सितारा होटल में बीस फरवरी 2008 को खिलाड़ियों की नीलामी के साथ हुआ था। क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट का तो कहना थाकि खिलाड़ी जानवरों की तरह खरीदे बेचे गए।
आठ फ्रेंचाइसी टीमों ने इन्हें खरीदा जिनके मालिक शाहरुख खान, प्रीति जिंटा जैसे सितारे और विजय माल्या तथा मुकेश अंबानी जैसे धनकुबेर थे। टीमें बनी मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, बंगलुरु रायल चैलेंर्ज, डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स। इनमें सचिन तेंदुलकर (मुंबई), सौरभ गांगुली (कोलकाता), वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली) और राहुल द्रविड़ (बंगलुरु) आइकन खिलाड़ी बने यानी उनकी बोली नहीं लगी। नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को लगभग छह करोड़ रुपए में खरीदकर उन्हें सबसे महंगा क्रिकेटर बना डाला। उनसे पीछे आस्ट्रेलियाई हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स थे जिन्हें डेक्कन चार्जर्स ने 1.35 मिलियन डॉलर में खरीदा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के दाम सिर्फ दो लाख डॉलर लगे। मुंबई इंडियन सबसे महंगी टीम थी जिसे मुकेश अंबानी ने 119.9 मिलियन डॉलर में खरीदा जबकि विजय माल्या ने बंगलुरु की टीम 111.6 मिलियन डॉलर में खरीदी। शाहरुख खान ने कोलकाता और प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया के साथ पंजाब की टीम खरीदी। यह भी अजीब इत्तेफाक है कि सिर्फ पौने सात करोड़ रुपए में खरीदी गई सिताराहीन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खिताब जीता। इसका सेहरा ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न के सिर बंधा जो इसके कप्तान और कोच दोनों थे। Read More

Saturday, March 26, 2011

शास्त्रीजी को यादकर नई इमारत का उद्घाटन

शास्त्रीजी को यादकर नई इमारत का उद्घाटन

शास्त्रीजी को यादकर नई इमारत का उद्घाटननई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण कर लाल बहादुर शास्त्री संस्थान की नई इमारत का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि इस संस्थान की स्थापना 15 साल पहले की गई थी और ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी अवधि के दौरान संस्थान ने प्रबंधन की शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अच्छी पहचान बना ली है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि नई सुविधाओं से लैस संस्थान का नया परिसर, प्रबंधन और तकनीक की शिक्षा और शोध के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान के रुप में उभरेगा।

राष्ट्रपति ने कहा प्रतिमा का अनावरण करते समय उस दौर की यादें ताजा हो गईं जब शास्त्रीजी हमारे देश के प्रधानमंत्री थे। वे बोलीं की मुझे याद है कि जब देश पर बाहरी संकट आया था तो उन्होंने कुशल नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया था। उन्होंने प्रतिबद्धता, बुद्धिमत्ता और निष्ठा के साथ देश का मार्गदर्शन किया। सामान्य पृष्ठभूमि वाले परिवार में उनका जन्म हुआ था और वहां से प्रधानमंत्री बनने तक का उनका सफर उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है। जय जवान जय किसान का नारा उनकी धारणा और सिद्धांत को अपने आप में पूरी तरह समेटे हुए है। उनके लिए विकास का संबंध देश, सुरक्षित सीमा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की संपन्नता से जुड़ा हुआ था, जिसकी बदौलत खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कृषि और किसान उनके दिल के बहुत करीब थे। Read More

भारत निर्माण जनसूचना अभियान गरुड़ में शुरू

भारत निर्माण जनसूचना अभियान गरुड़ में शुरू

भारत निर्माण जनसूचना अभियान गरुड़ में शुरू

बागेश्वर। भारत सरकार के प्रमुख विकास कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए गरुड़ में तीन दिवसीय भारत निर्माण जनसूचना अभियान महिला दिवस पर शुरू हुआ। अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक, चंदन राम दास ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की, कि प्रदेश की हर न्याय पंचायत में एक-एक गांव अटल आर्दश ग्राम बनाया जाएगा और उसमें मिनी बैंक और मिनी सचिवालय स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बालिका भ्रूण हत्या को रोकने के लिए गौरा देवी कन्या धन योजना शुरु की गयी है जिसमें कन्या के जन्म लेने पर परिवार को 25000 रुपये की सहायता दी जा रही है। इसके अलावा कई अन्य योजनाओं के तहत बालिकाओं को पढ़ाई आदि के लिये भी धनराशि दी जा रही है और यह व्यवस्था की गई है कि 18 वर्ष होने पर उस कन्या के खाते में कुल मिलाकर 1,50,000 रुपये हो जाएं। विधायक ने कहा कि उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए यहां के छात्र/छात्राओं को प्राथमिकता देने का फैसला किया गया है और ऐसी नीति बनायी गयी है कि यहां के कमजोर वर्ग के लोगों को इन सीटों पर डेढ़ लाख रुपये मात्र के खर्चे पर डॉक्टरी एवं इंजीनियरी की शिक्षा मिल सके। उन्होंने बताया कि बडे़ औद्योगिक घरानों ने यहां के 50 इंजीनियरिंग छात्रों को इन्टर्नशिप कराने का न्योता दिया है। Read More

Wednesday, March 16, 2011

वीना मलिक को जैश की धमकी

वीना मलिक को जैश की धमकीमुंबई। पाकिस्तान की अभिनेत्री और मॉडल वीना मलिक को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने भारतीय टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भाग लेने पर जान से मारने की धमकी दी है। वीना मलिक इस समय भारत में है और वह एक समाचार चैनल के क्रिकेट शो के लिए काम कर रही है।

जानकारी के अनुसार अभिनेत्री वीना मलिक के मैनेजर सोहेल राशिद ने कहा है कि वीना मलिक को बिग बॉस में जाने के बाद से ही तंग किया जा रहा है और शो में उनके प्रदर्शन को जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। सोहेल राशिद ने एक पत्र का जिक्र किया है जिससे वीना मलिक काफी परेशान हैं। राशिद का कहना है कि वीना मलिक को जान से मारने की धमकी नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि वीना मलिक एक कलाकार हैं और अपने पेशे के प्रति समर्पित हैं। पाकिस्तान में वीना के परिवार वालों को भी लगातार ऐसी ही धमकी मिल रही हैं।

ज्ञातव्य है कि वीना मलिक ने टीवी चैनल कलर्स के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के के सीजन-4 में हिस्सा लिया था। इसके बाद से पाकिस्तान में बैठे कट्टरपंथियों के वीना मलिक पर हमले शुरू हो गए। बिग बॉस में भाग लेने के बाद पाकिस्तान के एक टीवी कार्यक्रम में भी वीना मलिक से पाकिस्तानियों ने तल्ख़ सवाल किए थे जिनका वीना मलिक ने पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिति की ओर इशारा करते हुए बड़ी निर्भीकता से सामना किया था। वीना मलिक ने कहा था कि वह एक कलाकार है और उसे इसी रूप में देखा जाना चाहिए, वैसे भी वह बिग बॉस में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं कर रही थी बल्कि एक कलाकार के रूप में गई थी। पाकिस्तानी हैं कि वीना मलिक से उलझे हुए हैं। वीना मलिक के जिस तरह के तेवर हैं उन्हें देखते हुए नहीं लगता की वह कट्टरपंथियों से डरने वाली है।

Read More

Sunday, March 13, 2011

यह ख़तरनाक खंडहर है एक स्कूल!

सांची। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची का ऐतिहासिक कन्या हाई स्कूल इन दिनों जर्जर अवस्था में है भवन की हालत देख-रेख के अभाव में दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है, जिस कारण स्कूल में कभी भी छात्राओं और वहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ गंभीर हादसा हो सकता है। अभिभावकों का कहना है कि इस जर्जर इमारत में छात्राओं को बैठाकर पढ़ाना शिक्षक एवं छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ से कम नहीं है।

सांची का यह कन्या हाई स्कूल भवन देश की आजादी की लड़ाई के समय का है। इसकी इमारत में छोटे-मोटे मरम्मत कार्य कराये गए परंतु वह समय के साथ नाकाफी रहे हैं। आज इस इमारत की हालत यह है कि इसमें से रोजाना पत्थर खिसक-खिसक कर गिर रहे हैं, जिससे यह स्कूली इमारत कभी भी धराशायी होकर किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है।

इस स्कूल का उन्नयन भी हो चुका है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय छात्र-छात्राओं की मांग पर हाई स्कूल का दर्जा तो दिला दिया है परंतु स्कूल के भवन की दशा सुधारने के लिये उन्होंने कुछ नहीं किया है। जिले के अधिकारी और जन प्रतिनिधि इस मामले में क्या कर रहे हैं और उन्होंने क्या किया है इसका कुछ पता नहीं है। अक्सर सुनने को मिलता है कि फलां स्कूल के भवन में दीवार गिर गई है, छत गिर गई है और बच्चे दब गए हैं, चोटिल हो गए हैं या दुर्भाग्य से मर गए हैं। Read More

Wednesday, March 9, 2011

hindi news-रामरज का तिलक लगाकर गांव में अभियान-swatantraawaz

रामरज का तिलक लगाकर गांव में अभियान
  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

रामरज का तिलक लगाकर गांव में अभियानअयोध्या। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की संकल्प सिद्धि के लिए रामभक्तों को अयोध्या की श्रीरामरज (मिट्टी) का तिलक लगाकर और घर-घर में पूजन कर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पुनः तत्पर रहने का आह्वान होगा। इसके लिए रामनवमी पर्व पर देश के छह लाख गांवों में व्यापक अभियान चलाया जाएगा। कारसेवकपुरम में दो दिवसीय हनुमत शक्ति जागरण अनुष्ठान समिति के चिंतन वर्ग में देशभर से आए जिला स्तरीय पदाधिकारियों के बीच विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंहल ने यह घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राम ही भारत हैं और भारत ही राम हैं, इससे अलग इस राष्ट्र की परिकल्पना ही अधूरी है।

अशोक सिंघल ने कहा कि भगवान श्रीराम की जन्मभूमि को प्राप्त करने के लिए लगातार हनुमानजी की कृपा रामभक्तों पर बनी हुई है, हनुमत शक्ति जागरण अनुष्ठान के माध्यम से इसका व्यापक प्रभाव दिखाई दे रहा है। जन्म स्थल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा इसको प्राप्त करने के लिए सन् 1528 से लगातार संघर्ष चलता रहा और अंततोगत्वा हिंदू समाज की विजय हुई। सन् 1528 के बाद पहली बार विश्व में यह मान्यता प्राप्त हुई कि भगवान श्रीराम की जन्मभूमि यही स्थान है जिसके लिए हिंदू समाज ने लगातार संघर्ष करते हुए प्राणों की आहुतियां दीं। उन्होंने कहा श्रीराम इस आंदोलन के घट-घट में विराजमान हैं। ब्राह्मांड के नायक भगवान श्रीराम के जन्म दिवस श्रीरामनवमी के पावन पर्व पर राष्ट्रव्यापी राम महोत्सव का कार्यक्रम छह लाख गांवों में मनाया जाएगा और करोड़ों-करोड़ राम भक्तों के मस्तक पर अयोध्याजी से दी जा रही श्रीराम रज का तिलक लगाकर और राम मंदिर का प्रस्तावित माडल देकर उन्हें संकल्पबद्ध किया जाएगा। सिंघल ने यह भी कहा कि इस दौरान गांव-गांव में जन-जागरण यात्राएं भी निकाली जाएंगी। श्रीरामनवमी के पश्चात अयोध्या में 15 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे। इस अनुष्ठान में देश के विभिन्न सम्प्रदायों के धर्माचार्यो से धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करने का निवेदन किया गया है। Read More: रामरज का तिलक लगाकर गांव में अभियान

भारत में ई-डाकघर का शुभारंभ
  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

भारत में ई-डाकघर का शुभारंभनई दिल्ली। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगि‍की मंत्री कपि‍ल सि‍ब्‍बल ने बुधवार को भारतीय डाक के ई-कॉमर्स पोर्टल ई-डाकघर का शुभारंभ कि‍या। इस पोर्टल से उपभोक्‍ता कहीं भी कि‍सी भी समय डेबि‍ट कार्ड और क्रेडि‍ट कार्ड का इस्‍तेमाल करके डाक संबंधी कोई भी कार्य कर सकेंगे। इस अवसर पर सि‍ब्‍बल ने कहा कि‍ बदलती दुनि‍या में रहन-सहन का तरीका भी बदल रहा है, ई-पोस्‍ट की शुरूआत इस दि‍शा में एक कदम है, जि‍ससे उपभोक्‍ताओं को वि‍भि‍न्‍न सेवाएं मि‍ल सकेंगी। इस पहल का स्‍वागत करते हुए संचार राज्‍य मंत्री सचि‍न पायलट ने कहा कि‍ ई-दवाएं, ई-वाणि‍ज्‍य, ई-शि‍क्षा के बाद ई-डाक एक वाजि‍ब कदम है। यह पोर्टल क्षेत्रीय भाषा में भी उपलब्‍ध कराया जाना चाहि‍ए, ताकि‍ आम आदमी को इसका लाभ मि‍ल सके।

Read More: भारत में ई-डाकघर का शुभारंभ

Saturday, March 5, 2011

मायावती के जाते ही बरेली अपनी जगह लौटी

मायावती के जाते ही बरेली अपनी जगह लौटी
बरेली। महाशिवरात्रि के दिन मुख्यमंत्री मायावती के औचक बरेली दौरे को देखते हुए 15 दिनों से चल रहा शहर की कायापलट का काम उनके बरेली आकर और प्रस्थान होते ही विलुप्त हो गया। यह चित्र भी उसी स्थान का है जहां उनके आगमन को देखते हुए अघोषित कर्फ्यू लगाया गया था। महाशिवरात्रि के दिन डरा सहमा सा बरेली का जनजीवन अपनी पुरानी सच्चाईयों पर वापस लौट आया है। आइए और देखिए क‍ि मायावती के दौरे से यहां ऐसा कौन सा चमत्कार हो गया है। मायावती को यदि ऐसा ही निरीक्षण करना था तो वे वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी कर सकती थीं, नाहक ही उन्होंने अपने दौरे की तैयारियों में जनता के करीब चार करोड़ रूपये चुटकियों में ठेकेदारों को उड़वा दिए। लोग पूछ रहे हैं कि जनता से तो मायावती मिली ही नहीं, उन्होंने मेयर तक से मुलाकात नहीं की तो यह उनका कैसा दौरा था? कहने वाले कह रहे हैं कि यह 'राज की बात' है।
खैर जो बरेली 2 मार्च को थी वह आज नहीं है। मायावती के हेलीकॉप्टर से उड़ते ही सब अपनी जगह पर आ गए। मंडल और जिले के अफसर एक दूसरे की पीठ थपथपा रहे हैं। अघोषित कर्फ्यू लगाकर और सामान्य जनता को मायावती के दौरे से दूर रखकर इन्हें लग रहा है कि दौरा सफल रहा। यहां अफसरों में चापलूसी के सारे रिकॉर्ड टूटे। मायावती की जनता से दूर रहने की पसंद का इन्होंने बखूबी ख्याल रखा। उन्हें पता था कि मायावती केवल नाली, खड़ंजे देखती हैं और उस लिस्ट को देखती हैं जो वह कार्रवाई करने के लिए लखनऊ से लेकर चलती हैं। पहले से ही तय होता है कि किसे शाबाशी देनी है और किसके दिमाग ठीक करने हैं। मुख्यमंत्री यहां की हकीकत से रू-ब-रू हुए बगैर और खुश होकर चली गईं क्योंकि यहां कोई भी उन तक पहुंच ही नहीं पाया।

Wednesday, March 2, 2011

मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क तुम्हें हो जायेगा

मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क तुम्हें हो जायेगा ,
दीवारों से सर टकराओगे जब इश्क तुम्हें हो जायेगा,
हर बात गवारा कर लोगे मन्नत भी उतारा कर लोगे ,
ताबीज़ें भी बंधवाओगे जब इश्क तुम्हें हो जायेगा,
तन्हाई के झूले खूलेंगे हर बात पुरानी भूलेंगे ,
आईने से तुम घबराओगे जब इश्क तुम्हें हो जायेगा,
जब सूरज भी खो जायेगा और चाँद कहीं सो जायेगा,
तुम भी घर देर से आओगे जब इश्क तुम्हें हो जायेगा,
बेचैनी बढ़ जायेगी और याद किसी की आएगी ,
तुम मेरी गज़लें गाओगे जब इश्क तुम्हें हो जायेगा