Followers

Friday, December 24, 2010

hindi news-अतीत के झरोखे-एक जाम तुम्हारे नाम- swatantraawaz

अतीत के झरोखे-एक जाम तुम्हारे नाम

अतीत अतीत के झरोखे-एक जाम तुम्हारे नामके झरोखे और वर्तमान का सामना जीवन चक्र के अनवरत उतार-चढ़ाव की जीवंत सच्चाइयां हैं। बहुत पुराना दौर सामने उमड़ा हुआ है। मरुस्थल में बिखर रही गर्मजोशी भरी रोशनी और संगीत तथा हंसी की आवाजें एक शताब्दी से थके मांदे राहगीरों को अपनी ओर खींचती चली आई हैं और हम भी रेलिंग लगे दालान और लकड़ी के खंभों पर खड़े उस चौड़े बरामदे को पार कर पत्थरों और लोहे के लहरिया जंगले वाली उस इमारत में खिचे चले जाते हैं। दिन भर की मोटर यात्रा से झुलसे हम लोग डेली वाटर्स नामक पब की ऊंची स्टूलों पर कृतज्ञतापूर्वक बैठ जाते हैं। ‘गुड ईवनिंग,’ बारटेंडर ने बीयर के दो मग लहराते हुए हमारा स्वागत किया। ‘क्या लेना चाहेंगे?’

ठंडी लेजर बीयर की चुस्कियां लेते हुए हम लोग आस्ट्रेलिया की नॉर्दन टेरिटरी के इस बेहद पुराने मदिरालयों में से एक में सजी पुरानी पुरानी वस्तुओं के संग्रह पर दृष्टिपात करते हैं। इस संग्रह में लोहार के औजार, घोड़ों के नाल एवं एक पुराने तारघर के मोर्स संकेत के पटल व इंसुलेटर तक शामिल हैं। एक ओर काउंटर के पीछे डाकघर है, जो मात्र बीस निवासियों वाले इस कस्बे की सेवा करता है। दूसरे कोने पर सैनिकों का एक समूह दिन भर की भागदौड़ के बाद अब इस समय बिलियर्ड के खेल में उत्साहपूर्वक जुटा है। Read More:


अतीत के झरोखे-एक जाम तुम्हारे नाम- swatantraawaz

No comments:

Post a Comment