Followers

Tuesday, November 30, 2010

hindi news-अमर उजाला ‘उत्तराखण्ड उदय’ का विमोचन-swatantraawaz

देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को राजपुर रोड होटल के सभागार में अमर उजाला ‘उत्तराखण्ड उदय’ पुस्तक का विमोचन किया। उत्तराखण्ड उदय शीर्षक को प्रासंगिक बताते हुए निशंक ने कहा कि पिछले दस वर्षो में उत्तराखण्ड ने तेजी से अपनी पहचान देश के अग्रणी राज्यो में बनाई है। विकास की यात्रा में नकारात्मक बातों को स्थान देने के बजाय सकारात्मक योगदान देना चाहिए।

Read full story

Hindi News-अमर उजाला ‘उत्तराखण्ड उदय’ का विमोचन-

hindi news-दिल्ली में शाहनामा की प्रदर्शनी-swatantraawaz




नई दिल्ली। फारस की अनंत विरासत के शीर्षक से एक प्रदर्शनी का आयोजन राजधानी के भारतीय राष्‍ट्रीय अभिलेखागार में किया गया जहां फारसी के मशहूर कवि फिरदौसी के काव्‍यग्रंथ शाहनामा के कुछ चुने हुए अध्‍यायों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय राष्‍ट्रीय अभिलेखागार और ईरान कल्‍चर हाउस ने संयुक्‍त रूप से किया। 

Hindi News-दिल्ली में शाहनामा की प्रदर्शनी

Friday, November 26, 2010

मनोरंजन - सहारा वन पर ‘गंगा की धीज’

सहारा वन पर अब गंगा की धीजलखनऊ। सहारा वन चैनल धारावाहिक 'एक चुटकी आसमान' के बाद इस माह 15 नवम्बर से एक और नये शो 'गंगा की धीज' का प्रसारण शुरू करने जा रहा है। यह चौथा नया शो है और इसका प्रसारण रात्रि 10 बजे किया जाएगा। सहारा इंडिया कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के अनुसार गंगा की धीज एक ऐसी कहानी है जो पश्चिम बंगाल के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कालीगंज नामक गांव की एक अविवाहित युवती के जीवन की अग्निपरीक्षा का बखान करती है। यह कहानी एक ऐसी लड़की के जीवन की झांकी है जो गांव के जमींदार के बनाये विभिन्न कर्मकांडों एवं पद्धतियों की सीमाओं में अपना जीवन यापन करने के लिए बाध्य रहती है। कालीगंज पर अपरिमित सत्ताधारी जमींदार दादा भाई (कबीर बेदी) की हुकूमत चलती है। दादा भाई ग्रामवासियों के लिए भगवान के समान हैं क्योंकि अधिकांश लोग उनके अधीन कार्य करते हैं। 

Source and read full article

Yana Gupta Without Underwear

Yana Gupta No Panty: latest news about Yana Gupta No Panty updates, Yana Gupta Wardrobe Malfunction, Yana Gupta Panty, Yana Gupta Without Underwear Online information is for all time coverage newest breaking reports updates concerning the issue of the outer space from beginning to end the Janine source of Internet information media.



The news of Yana Gupta’s wardrobe malfunction has reached film director Farah Khan’s ears too. Farah requested guys on her Twitter page to buy Yana an underwear.
Read Full story here

Thursday, November 25, 2010

आईएएस अधिकारी रवि इंदर सिंह लडकियों को सॉफ्टवेयर और होटल को हार्डवेयर कहता था


नई दिल्ली। शहर की एक अदालत ने व्यावसायिक हितों के लिए संवदेनशील सूचनाएं एक निजी कम्पनी को देने के लिए आरोपित गृह मंत्रालय के अधिकारी को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा था कि रवि इंदर सिंह से पूछताछ करने के लिए उसे और समय चाहिए।

सिंह को मंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा निदेशक नियुक्त किया गया था। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आईएएस अधिकारी रवि इंदर सिंह बडी-बडी कंपनियो को अहम गोपनीय सूचनाएं लीक करता था। रवि इंदर द्वारा लीक की गई सूचनाएं चीन की कंपनियों तक पहुंचने की आशंका है जो भारत में कारोबार शुरू करना चाहती है। अधिकारियों ने रवि इंदर के कोड वर्ड का पर्दाफाश किया तो कई चौंकाने वाले राज सामने आए।
पश्चिम बंगाल कैडर का आईएएस अधिकारी रवि इंदर सूचना देने की सौदेबाजी में महिलाओं की मांग भी करता था। अय्याशी के लिए भी उसने दो कोडवर्ड बनाए हुए थे। इसके तहत वह महिलाओं को सॉफ्टवेयर और होटल रूम को हार्डवेयर कहता था।
Source: http://www.khaskhabar.com/ias-ravi-inder-singh-arrest-112010252009589010.html

आतंक के दशक, जो अब अपने चरम पर हैं

On the Eve of 25 Nove this post come from Swatantraawaz.com
पहली अजमल कसाब-ajmal kasabसितंबर 1992 को तीसरे पहर इकहरे बदन का दाढ़ी वाला एक नौजवान न्यूयार्क के जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आव्रजन स्थल पर पहुंचा। उसके पासपोर्ट में उसे इराक का 25 वर्षीय रमजी अहमद युसूफ बताया गया था जो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान 703 से कराची से यहां आया था। वहां पर बैठे वर्दीधारी इंस्पेक्टर ने नजरें ऊपर उठाई। ‘यह तो अमरीका में प्रवेश के लिए वीजा नहीं है, मिस्टर यूसुफ, ’उसने कहा।
यात्री ने बेबसी से कंधे उचकाए और कहा, ‘मैं राजनीतिक शरण के लिए आवेदन करना चाहता हूं।’ उसने बताया कि वह इराक वापस लौटा तो उसे सरकार विरोधी गतिविधियों के चलते गिरफ्तार कर लिया जाएगा और शायद फांसी भी दे दी जाए। काउंटर पर बैठे दूसरे आव्रजन अधिकारी ने यूसुफ का नाम और पासपोर्ट नंबर एक कंप्यूटर में दर्ज किया और फिर अपराधियों और संदिग्ध आतंकवादियों वाली सूची से मिलाने के लिए बटन दबाया। रमजी अहमद युसुफ का कोई विवरण उसमें नहीं था। वस्तुतः कंप्यूटर व्यवस्था यहां धरी की धरी रह गई और जैसा कि बाद में संघीय पुलिस ने मामला दायर किया, यूसुफ का कोई विवरण इसमें नहीं था। यूसुफ एक अत्यंत कुशल आतंकवादी था जो कमीज बदलने वाले अंदाज में नाम बदल लेता था।

Source: आतंक के दशक, जो अब अपने चरम पर हैं

तस्करों के निशाने दुर्लभ कस्‍तूरी मृग

|तस्करों के निशाने दुर्लभ कस्‍तूरी मृग
दुर्लभ वन ओसधियो की तस्करी के बाद अब इन तस्करों के निशाने पर हिमालय के मासूम वन्य जीव लगे हुए है| माफियाओ के इस गिरोह पर लगाम लगाने में उत्तराखंड की खंडूरी सरकार अभी तक विफल साबित हुई है| कोई कारगर नीति और कानून न हो पाने के कारन उत्तराखंड की वादियों में इन दिनों तस्करों की पौ बारह हो रही है | सरकार इस पूरे वाकये से बेखबर है |
उत्तरखंड से लगे उत्तर प्रदेश के इलाको से भी बड़े पैमाने पर वन्य जीवो की संख्या दिनों दिन घटती जा रही है|यहाँ पर भी चीतल, घुरड़, जैसे मासूम जीव बेरहमी से मार डाले जाते है| यहाँ पर पाए जाने वाले जीव यहाँ के वनों की शोभा बढाते रहे है जिस प्रकार से इनको बेरहमी से मारा जा रहा है और प्रशासन तस्करों के सामने नतमस्तक बना है उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है आने वाले समय में अगर यही स्थिति रही तो पारियावरण के लिए यह खतरे की घंटी है| अभी भी जरूरत हैं सरकार चेत जाए अन्यथा वह दिन दूर नही जब इनकी दशा भी " गिद्धों" जैसे हो जायेगी

Read more: http://www.swatantraawaz.com/musk-deer.htm