Followers

Thursday, December 30, 2010

hindi news-बाजार में अब विद्युत चुंबकीय वाहन-swatantraawaz

बाजार में अब विद्युत चुंबकीय वाहन

बाजार में अब विद्युत चुंबकीय वाहननई दिल्ली। ऑटोमोबाइल उद्योग ने नववर्ष के दौरान देशभर में विद्युतीय चुंबकीय अनुकूलता मानदंडों वाले वाहन बाजार में उतारने का स्वागत किया है। विद्युत चुंबकीय अनुकूलता मानदंडों के अनुसार ऑटोमोबाइल उद्योग वर्ष 2011 से इन मानदंडों के अनुकूल वाहन बाजार में उतारेगा। ऑटोमोटिव इंडस्ट्री मानक समिति ने ये मानदंड जुलाई 2009 में प्रकाशित किए थे।

अहमद नगर स्थित विद्युत चुंबकीय अनुकूलता मानदंड टैक सेन्टर के संयुक्त निदेशक और कार्य प्रमुख जीआरएम राव के अनुसार सभी इलेक्ट्रिकल और चुम्बकीय उपकरण विद्युत चुंबकीय तरंग उत्पन्न करते हैं और आधुनिक ऑटोमोबाइलों में ऐसे उपकरण बहुत अधिक संख्या में होते हैं। इसके लिए ईएमसी जांच का प्रावधान किया गया है, जो दो भागों में होगी। यह जांच मूल रूप से यह सुनिश्चित करती है कि वाहन समग्र रूप से और अपने अलग-अलग पुर्जों के हिसाब से भी निर्धारित सीमा से अधिक विद्युत चुंबकीय तरंग उत्सर्जित न करे। Read More:


बाजार में अब विद्युत चुंबकीय वाहन-swatantraawaz

No comments:

Post a Comment