Followers

Wednesday, December 8, 2010

hindi news-पुरानी यादों में खोए मनमोहन सिंह-swatantraawaz

पुरानी यादों में खोए मनमोहन सिंह

पुरानी यादों में खोए मनमोहन सिंह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हि‍रेन मुखर्जी स्‍मारक व्‍याख्‍यान 2010 की ठतीसरी वर्षगांठ पर संसद भवन में गणमान्‍य लोगों संबोधित करते हुए पुरानी यादों में चले गए। उन्होंने हिरेन मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि‍ इस अवसर पर यहां उपस्‍थि‍त जगदीश और पदमा जैसे सदस्‍यों पर उन्‍हें गर्व है और दोनों ने ही अनेक रूपों में राष्‍ट्र की सेवा की है। प्रधानमंत्री ने अपनी यादों का जिक्र करते हुए कहा कि‍ जगदीश और उनकी मुलाकात इंग्‍लैड में कैम्‍ब्रि‍ज यूनि‍वर्सि‍टी में 1955 में हुई थी। हालांकि‍ जगदीश उनसे छोटे थे पर कॉलेज में उनसे वरि‍ष्‍ठ थे। स्‍वदेश वापसी पर वे दोनों ही नीति‍ नि‍र्माण की प्रक्रि‍या में सक्रि‍य रूप से शामि‍ल हुए, पर 1970 में दोनों के रास्‍ते अलग हो गए। मनमोहन सिंह बोले कि‍ वे राजनीति में शामि‍ल हो गए और जगदीश वि‍देश चले गये। वर्तमान में जगदीश वि‍श्‍व व्‍यापार संगठन में शामि‍ल हैं और नि‍रंतर इसको अपना नि‍र्देशन दे रहे हैं।

Read More
पुरानी यादों में खोए मनमोहन सिंह-swatantraawaz

No comments:

Post a Comment