Followers

Saturday, December 25, 2010

hindi news-नारायण सेवा संस्थान में 49 जोड़ों ने लिए सात फेरे-swatantraawaz

नारायण सेवा संस्थान में 49 जोड़ों ने लिए सात फेरे

नारायण सेवा संस्थान में 49 जोड़ों ने लिए सात फेरे

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान एवं सेवा परमो धर्म: के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विकलांग एवं निर्धन विवाह समारोह में 49 जोड़े परिणय बंधन में बंधे। इस भव्य कार्यक्रम के शुरू होने से पूर्व परिणय जोड़ों की विशाल शोभायात्रा को गुलाब बाग के समीप हरियाली रेस्टोरेंट से संस्थापक कैलाश मानव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा आतिशबाजियों और ढोल नगाड़ों के बीच शहर से गुजरी, जिसमें विकलांग जोड़ों की 12 बग्घियों, 10 खुली जीपों, 21 व्यक्तियों के बैण्ड, 1500 बराती और 101 महिलाएं मंगल कलश धारण किए शामिल थीं। शोभायात्रा सूरजपोल, झीणीरेत, धानमण्डी, देहलीगेट, बापूबाजार, टाउनहॉल से होते हुए पुनः हरियाली रेस्टोरेंट पहुंची। शोभायात्रा के आगे आगे दुल्हे दुल्हन के परिजन एवं धर्म माता-पिता नृत्य करते हुए चल रहे थे, पटाखों की ध्वनि के बीच जगह जगह बारात का स्वागत किया गया। बिन्दोली में राजस्थान सहित दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आए संस्थान के अध्यक्षों, धर्म माता-पिताओं ने जमकर नाच किया और बारात का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव ने इस विकलांग विवाह सम्मेलन में पधारे देश-विदेश के सभी अतिथियों और दानदाताओं का स्वागत किया। बहारों फूल बरसाओं मेरा महबूब आया है, की मंगल ध्वनि के बीच दुल्हों ने गणपति वाटिका के बाहर तोरण की रस्म अदा की, वधु पक्ष की ओर से और धर्म माता पिता की ओर से दुल्हो की आरती उतारी गई, तत्पश्चात सभी दुल्हे-दुल्हनों को भव्य मंच पर बिठाया गया, जहां दुल्हे-दुल्हनों ने एक दूजे को वरमाला पहनाई। सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर हेमन्त गेरा ने अपने आशीर्वाद में कहा कि मानव सेवा उत्तम कार्य है लेकिन निःशक्त मानवजनों की सेवा सर्वोत्तम है, निःसन्देह नारायण सेवा संस्थान का सेवार्थ कार्य सराहनीय है, नारायण सेवा के संस्थापक साधूवाद के पात्र हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां विकलांग जनों के अब तक 1,11,000 ऑपरेशन हुए हैं जिन्हें शब्दों में बखान नहीं किया जा सकता। उन्होंने विवाह बन्धन में बंधे जोड़ो के सुखी एवं चिरस्थायी वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए शुभआशीर्वाद दिया। समारोह की अध्यक्षता प्रसार भारती की उपमहानिदेशक डॉ निलीमा हरजाल ने की।


नारायण सेवा संस्थान में 49 जोड़ों ने लिए सात फेरे-swatantraawaz

No comments:

Post a Comment