Followers

Monday, July 11, 2011

दूरसंचार मंत्री को उपभोक्ताओं की चिंता swatantraawaz.com

दूरसंचार मंत्री को उपभोक्ताओं की चिंता
  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
दूरसंचार मंत्री को उपभोक्ताओं की चिंतानई दिल्ली। केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने दूरसंचार सेवाओं के उपभोक्‍ताओं की विभिन्‍न चिंताओं पर बातचीत करने के लिए दूरसंचार के उपयोग उपभोक्‍ता-उपयोगकर्ता समूहों एवं उपभोक्‍ता मंचों के साथ गोलमेज सम्‍मेलन का अयोजित किया जिसमें उन्‍होंने जोर देते हुए कहा कि दूरसंचार सेवा उपलब्‍ध कराने वाले को उपभोक्‍ताओं की शिकायतों पर सकारात्‍मक रूप से कार्रवाई करनी चाहिए। सिब्‍बल ने बैठक में भाग लेने वाले सेवा प्रदाताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उपभोक्‍ताओं को उचित व्‍यवहार, उनके धन का उचित महत्‍व मिले एवं उनकी वाजिब शिकायतों का तुरंत और प्रभावी निपटारा हो। सरकारी एजेंसियों को यह सुनिश्‍चित करना चाहिए कि कानून एवं प्रणालियां ग्राहकों के हितों की सुरक्षा करें और वर्तमान कानून ठीक तरह से लागू हों।  Read More: दूरसंचार मंत्री को उपभोक्ताओं की चिंता

कपास और गन्ने की अच्छी बुआई

  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
कपास और गन्ने की अच्छी बुआईनई दिल्ली। देश के वि‍भि‍न्‍न राज्‍यों में खरीफ़ की फसल की बुआई जोर शोर से जारी है। इस वर्ष 20.14 लाख हेक्‍टेयर में कपास बोई गयी है जबकि‍पि‍छले वर्ष 14.41 लाख हेक्‍टेयर भूमि‍ में कपास की खेती की गयी थी। इस तरह पि‍छले वर्ष की तुलना में 5.73 लाख हेक्‍टेयर अधि‍क कपास की बुआई हुई है। इसके साथ ही पटसन और मेस्‍टा की बुआई भी हो रही है।  
Read More: http://www.swatantraawaz.com/Cotton-sugarcane.htm