Followers

Saturday, December 25, 2010

hindi news-ह्वाइट हाउस, अमरीका की राष्ट्रीय धरोहर!- swatantraawaz

ह्वाइट हाउस, अमरीका की राष्ट्रीय धरोहर! white house, america's national treasure! वाशिंगटन। अमरीका के द्वितीय राष्ट्रपति जॉन ऐडम्ज़ और उनकी धर्मपत्नी ऐबीगेल ने इस भवन में प्रवेश किया था तो वे इसे देख कर चकित रह गए थे। अब यह भवन संसार भर में प्रसिद्ध हो चुका है। इस समय बाराक ओबामा दम्पत्ति और उनकी दो पुत्रियां अमेरीकी राष्ट्रपति के महल की शोभा बढ़ा रहे हैं। ऐडम्ज़ परिवार सन् 1800 में नवंबर के अत्यंत ठंडे महीने में इस भवन में रहने आया था। तब ऐडम्ज़ की राष्ट्रपति पद पर रहने की अवधि कुल चार महीने रह गई थी। फिर यह भवन पूरी तरह बन कर तैयार भी नहीं हुआ था। भृत्यों के आवास भी नहीं बन पाए थे। देश की प्रथम महिला को गीले कपड़े ठंडे पूर्वी कमरे में सुखाने के लिए लटकाने पड़ते थे। उन्होंने अपनी बेटी को बताया था कि 'इस महान किले' में ठंड से बचने के लिए उन्हें 13 अंगीठियां जलानी पड़ती थीं और कुछ ही दिनों में जलाने की लकड़ी खत्म हो गई थी। 'मुझे नहीं सूझता कि मैं क्या करूं,' ऐबीगेल ने लिखा। Read More: ह्वाइट हाउस, अमरीका की राष्ट्रीय धरोहर!- swatantraawaz

No comments:

Post a Comment