Followers

Monday, July 11, 2011

दूरसंचार मंत्री को उपभोक्ताओं की चिंता swatantraawaz.com

दूरसंचार मंत्री को उपभोक्ताओं की चिंता
  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
दूरसंचार मंत्री को उपभोक्ताओं की चिंतानई दिल्ली। केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने दूरसंचार सेवाओं के उपभोक्‍ताओं की विभिन्‍न चिंताओं पर बातचीत करने के लिए दूरसंचार के उपयोग उपभोक्‍ता-उपयोगकर्ता समूहों एवं उपभोक्‍ता मंचों के साथ गोलमेज सम्‍मेलन का अयोजित किया जिसमें उन्‍होंने जोर देते हुए कहा कि दूरसंचार सेवा उपलब्‍ध कराने वाले को उपभोक्‍ताओं की शिकायतों पर सकारात्‍मक रूप से कार्रवाई करनी चाहिए। सिब्‍बल ने बैठक में भाग लेने वाले सेवा प्रदाताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उपभोक्‍ताओं को उचित व्‍यवहार, उनके धन का उचित महत्‍व मिले एवं उनकी वाजिब शिकायतों का तुरंत और प्रभावी निपटारा हो। सरकारी एजेंसियों को यह सुनिश्‍चित करना चाहिए कि कानून एवं प्रणालियां ग्राहकों के हितों की सुरक्षा करें और वर्तमान कानून ठीक तरह से लागू हों।  Read More: दूरसंचार मंत्री को उपभोक्ताओं की चिंता

कपास और गन्ने की अच्छी बुआई

  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
कपास और गन्ने की अच्छी बुआईनई दिल्ली। देश के वि‍भि‍न्‍न राज्‍यों में खरीफ़ की फसल की बुआई जोर शोर से जारी है। इस वर्ष 20.14 लाख हेक्‍टेयर में कपास बोई गयी है जबकि‍पि‍छले वर्ष 14.41 लाख हेक्‍टेयर भूमि‍ में कपास की खेती की गयी थी। इस तरह पि‍छले वर्ष की तुलना में 5.73 लाख हेक्‍टेयर अधि‍क कपास की बुआई हुई है। इसके साथ ही पटसन और मेस्‍टा की बुआई भी हो रही है।  
Read More: http://www.swatantraawaz.com/Cotton-sugarcane.htm

Friday, April 29, 2011

ब्रिटेन में शाही शादी टीएलसी चैनल पर दिखेगी

ब्रिटेन में शाही शादी टीएलसी चैनल पर दिखेगी

  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

ब्रिटेन में शाही शादी टीएलसी चैनल पर दिखेगीलंदन। ब्रिटेन के शाही परिवार में होने वाली शादी छोटे पर्दे पर भी देखने को मिलेगी। प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की शादी टीएलसी चैनल पर दिखाई जाएगी। शादी वाले दिन का सीधा प्रसारण और अन्य आठ दिन तक अलग-अलग एपिसोड भी दिखाए जाएंगे। भारतीय दर्शक भी इसे देख सकेंगे। इससे जुड़े कार्यक्रमों का प्रसारण 24 अप्रैल से एक मई तक चलेगा और 29 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे से विवाह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

डिस्कवरी नेटवर्क के अनुसार इसके लाइफस्टाइल चैनल टीएलसी पर 'रॉयल वेडिंग वीक' शीर्षक से प्रसारित कार्यक्रमों में शाही परिवार के दुर्लभ फुटेज और करीबी लोगों के साक्षात्कार भी दिखाए जाएंगे। डिस्कवरी नेटवर्क के भारत में उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक राहुल जौहरी ने बताया दर्शक उन लोगों के बारे में भी जान सकेंगे और देख सकेंगे जिनका शाही परिवार से करीबी नाता रहा है और है। प्रिंस विलियम की शादी के बाद दुनिया के सबसे योग्य कुंवारों में शुमार प्रिंस हैरी पर भी एक कार्यक्रम होगा। विलियम-केट की शादी के लिए चल रहीं तैयारियों से भी दर्शकों को रूबरू कराया जाएगा। एक एपिसोड में प्रिंस चार्ल्स और दिवंगत डायना की शादी की भी झलक देखने को मिलेगी। Read More

ब्रिटेन में शाही शादी टीएलसी चैनल पर दिखेगी

Tuesday, April 26, 2011

hindi news-ब्रह्मलीन हुए सत्य साईं बाबा-swatantraawaz

ब्रह्मलीन हुए सत्य साईं बाबा

ब्रह्मलीन हुए सत्य साईं बाबापुट्टपर्थी-आंध्रप्रदेश। शिर्डीवाले साईं बाबा के चमत्कारिक अवतारी के रूप में स्थापित, दुनिया भर में अनुयाईयों की ईश्वर तुल्य आस्था, प्रेम और विश्वास के परम आधार सत्यनारायण राजू अर्थात सत्य साईं बाबा हृदयाघात से अचेतावस्था में पहुंचकर आखिर ब्रह्मलीन हो गए। इसाईयों के पवित्र त्योहार ईस्टर को उन्होंने अपने महाप्रस्थान का दिन चुना। सत्य साईं बाबा की जीवन रक्षा की लाखों, करोड़ों प्रार्थनाओं के विभिन्न मार्मिक रूप देख, वह भी जरूर करूणा से भर गए होंगे, लेकिन नियति के शक्तिशाली समयचक्र के सामने किसी का भी वश नहीं चला है, सो वे अपने करोड़ों अनुयायियों की प्रार्थनाओं के बीच विदा हुए। उन्हें जाना था और इसका दोष उनकी लगातार एक माह चली हृदय संबंधी बीमारी को गया। दुनिया में उन्होंने मानवता के संदेश को सफलतापूर्वक प्रेम, सेवा और सद्भाव से जोड़ा। उनके महाकल्याणकारी कार्यों का दुनिया में वृहद प्रचार और प्रसार हुआ। साईं बाबा ने शिक्षा से लेकर आध्यात्म तक का एक हब खड़ा किया, जिसमें देश-विदेश के जाने-माने राजनेता, समाज सुधारक, उद्योपति, शीर्ष न्यायिक अधिकारी, नौकरशाह, दार्शनिक और विभिन्न विधाओं के महान लोग शामिल हैं। बहुत सारी विशेषताओं और जनसामान्य के लिए महान कार्यकलापों के बावजूद यह तथ्य भी अपने स्थान पर कायम है कि सत्य साईं बाबा भी लोकापवादों से मुक्त नहीं रहे। उनके विभिन्न पक्षों को लेकर संशयात्मक आलोचनाएं अभी भी मौजूद हैं।

मृत्युलोक में एक सामान्य परिवार में 23 नवंबर 1926 से सत्य साईं बाबा यानि सत्य नारायण राजू का जीवन चक्र प्रारंभ हुआ जो 24 अप्रैल 2011 को अपने महाप्रयाण को प्राप्त हुआ। वे 86 वर्ष संसार में रहे। आध्यात्मिक गुरू के रूप में और अपने अनुयायियों के बीच में अवतार के रूप में, भगवान के रूप में, महान दार्शनिक के रूप में उन्होंने अतुल्य सम्मान और मान्यता अर्जित की। उनकी कीर्ति अनेक विख्यात संतों और आध्यात्मिक गुरूओं के बीच भिन्न और शिखर पर तो रही ही, अनेक राष्ट्राध्यक्षों ने भी उनसे मार्गदर्शन और प्रेरणाएं प्राप्त कीं। सत्य साईं बाबा ने अपनी शक्तियों का उपयोग शिक्षा के प्रचार-प्रसार और उस जैसी अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं और आध्यात्मिक शक्ति के कारक आश्रमों और मंदिरों की स्थापना के लिए किया। उनकी विरासत में यद्यपि पचास हजार करोड़ रूपए से भी ज्यादा की देश-विदेश में परिसंपत्तियां हैं तथापि उन्हें इससे भी ज्यादा जो नसीब हुआ वह है उनकी मान्यता। वह सिद्ध पुरूष शिर्डी वाले साईं बाबा के अवतार कहलाए गए। उन्होंने अपने आध्यात्मिक महत्व को विकसित किया, सिद्ध किया। साईं बाबा को अपने जीवन में अनेक लोकापवादों का सामना भी करना पड़ा लेकिन उन्होंने आलोचनाओं की कभी परवाह नहीं की और अपने लक्ष्य पर बढ़ते रहे। सत्य साईं बाबा को उनके जीवन में करोड़ो अनुयाइयों की जो शक्ति मिली यह उसी का प्रमाण है कि उनकी जीवन रक्षा के लिए करोड़ों प्रार्थनाएं की गईं, मन्नते मांगी गईं मगर उनको जाना था और वे अनंत ब्रह्मांड के लिए प्रस्थान कर गए। Read More : ब्रह्मलीन हुए सत्य साईं बाबा

जापान से दिल्‍ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे पर चर्चा

जापान से दिल्‍ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे पर चर्चा
  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

जापान से दिल्‍ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे पर चर्चाटोकियो। भारत के केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने टोकियो में जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान से भेंट की। नाओतो कान ने जापान के साथ भारत की व्‍यापक आर्थिक भागीदारी समझौते के लिए बातचीत की सफलता पर संतोष व्‍यक्‍त किया। इस समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं। बैठक में जापान के प्रधानमंत्री ने भारत और जापान के बीच अनुसंधान और नवाचार के लिए तकनीकी सहयोग को अधिक महत्‍व नहीं दिया। उन्‍होंने दिल्‍ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा परियोजना से संबंधित भारत के आधारभूत ढांचे के विकास में भागीदारी करने का पक्ष लिया।

इस पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए आनंद शर्मा ने दिल्‍ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा परियोजना को भारत के महत्‍व दिए जाने पर प्रकाश डाला, जो कि निर्णायक रूप से आयोजन के चरण से परियोजना कार्यान्‍वयन की स्थिति में आ गई है। परियोजना पर एक सौ अरब अमरीकी डॉलर से अधिक का पूंजी‍निवेश किया जाएगा और इसे भारत और जापान के बीच भागीदारी की फ्लैगशिप पहल के रूप में देखा जा रहा है। आनंद शर्मा ने परियोजना की शुरूआत के रूप में भारत और जापान के नौ-नौ अरब डॉलर के बराबर के योगदान का एक प्रचालन कोष गठित करने का प्रस्‍ताव किया। इस पर जापान के प्रधानमंत्री ने अपने देश के वित्‍तीय योगदान को देखते हुए सहमति व्‍यक्‍त की। Read More

Wednesday, April 6, 2011

विश्वकप की यही असली ट्रॉफी

'विश्वकप की यही असली ट्रॉफी!'
  • सीबीईसी का स्पष्टीकरण

  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

विश्वकप की यही असली ट्रॉफी!'नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय के केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने इस बात से इंकार किया है कि असली आईसीसी क्रिकेट विश्वकप- 2011 ट्रॉफी मुंबई में हवाई अड्डा सीमा शुल्क भंडार में रखी है। यह स्पष्टीकरण मीडिया के एक वर्ग में छपी इस रिपोर्ट के उत्तर में जारी किया गया है कि मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में शनिवार, 2 अप्रैल 2011 को विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को असली आईसीसी क्रिकेट विश्वकप ट्रॉफी नहीं दी गयी है।

आईसीसी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि वानखेडे स्टेडियम में शनिवार 2 अप्रैल 2011 को भारतीय क्रिकेट टीम को भेंट की गयी ट्रॉफी ही असली आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2011 ट्रॉफी है और यह वही ट्रॉफी है, जिसके पीछे विजेता टीम को प्रस्तुत करने की मंशा थी। यह भी कहा गया है कि मुंबई सीमा शुल्क विभाग द्वारा अधिकार में ली गयी ट्रॉफी प्रोत्साहनात्मक, चिरस्थाई ट्रॉफी है, जो आईसीसी के दुबई स्थित मुख्यालय के भंडार में रहती है। इस पर आईसीसी कॉर्पोरेट का समान्य लोगो रहता है ना कि 2011 प्रतियोगिता का विशिष्ठ लोगो।

मुंबई हवाई अड्डे पर रखी यह ट्रॉफी आज वापस ली जाएगी और जैसा कि सदा मंशा रहती है, आईसीसी कर्मचारियों के साथ वापस दुबई ले जाई जाएगी। सीबीईसी ने यह भी सूचित किया है कि इम्मा वैटे और रिक्सन हैडर नामक दो यात्री पहली अप्रैल 2011 को डब्ल्यू 255 विमान से कोलंबो से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। उनके पास अपने निजी सामान में एक ट्रॉफी थी, जिसके बारे में आईसीसी चिरस्थाई ट्रॉफी का दावा किया गया था। आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2011 टूर्नामेंट के लिए अस्थाई रूप से आयातित सभी सामान और उपकरणों की सूची आईसीसी टूर्नामेंट समिति को दी गयी थी, जिन्हें सीमा शुल्क से छूट दी गयी है और आईसीसी टूर्नामेंट समिति को दी गयी सूची में उपरोक्त ट्रॉफी का नाम नहीं था, जिसे यात्रियों ने आईसीसी चिरस्थाई ट्रॉफी बताया गया था। Read More

Monday, April 4, 2011

भारत क्रिकेट का विश्वविजेता! बधाई!!

भारत क्रिकेट का विश्वविजेता! बधाई!!
  • दिनेश शर्मा

भारत क्रिकेट का विश्वविजेता! बधाई!!

मुंबई। भारत को क्रिकेट का विश्वविजेता बनने के लिए अट्ठाईस साल प्रतीक्षा करनी पड़ी। इस प्रतीक्षा में विश्वविख्यात बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कई बार निराश होना पड़ा। आखिर महेंद्र सिंह धोनी का उदय हुआ और भारत ने लगातार तीन बार के विश्वविजेता आस्ट्रेलिया को इस विश्वकप से बाहर करने के बाद पहले अपने परंपरागत और सनसनीख़ेज़ प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर शानदार विजय हासिल की और उसके बाद फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को पराजित कर आईसीसी के विश्वकप के विश्वविजेता का खिताब हासिल किया-बधाई!

इस विश्वकप में भी कई रिकार्ड बने और टूटे। फुटबाल के बाद क्रिकेट भी अर्थव्यवस्था की प्रगति से जुड़ गया है। क्रिकेट ने दुनिया में क्रिकेट कूटनीति के नए द्वार खोल दिए हैं। नयी पीढ़ी के लिए यह गजब का रोमांचकारी और सबसे लोकप्रिय खेल दूसरे देशों के लिए एक कूटनीतिक ब्रिज के रूप में भी स्थापित हुआ। आपने देखा कि किस तरह राष्ट्राध्यक्षों ने यहां आकर अपनी टीमों का हौंसला बढ़ाया और लगते हाथ कुछ आपसी विवादों के समाधान के अवरूद्ध पड़े रास्ते खोले जिन्हें खोलने के लिए अभी तक अवसर या बहाने नहीं मिल रहे थे। जैसे-भारत और पाकिस्तान के बीच बंद वार्ताओं का बड़ा अड़ंगा दूर हुआ और ये दोनों देश फिर से एक-दूसरे से बातचीत शुरू करने जा रहे हैं। कम से कम क्रिकेट का धन्यवाद दिया जाना चाहिए जिसके कारण भारत और पाकिस्तान में घंटो बैठकर बहुत सारी बातें हुईं। वास्तव में खेल बहुत सारी समस्याओं का समाधान भी रखते हैं। Read More

Thursday, March 31, 2011

हारवर्ड के विद्यार्थियों को सुब्रत रॉय का पेशेवर पाठ

हारवर्ड के विद्यार्थियों को सुब्रत रॉय का पेशेवर पाठ

हारवर्ड के विद्यार्थियों को सुब्रत रॉय का पेशेवर पाठबोस्टन। सहारा समूह के अध्यक्ष सुब्रत रॉय ने हारवर्ड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को ज़िदगी और फलसफे के बारे में अनेक बातें बताईं और व्यापार और जन नीति पाठ्यक्रम के छात्रों को स्वत: प्रेरित होने और निजी और पेशेवर तरक्की के लिए 'सकारात्मक मानवीय माहौल' निर्मित करने की सलाह दी। हारवर्ड बिजनेस स्कूल और हारवर्ड कैनेडी स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सुब्रत रॉय ने कहा कि खुद से प्रेरित होना कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे कार्यस्थल पर अधिक काम हो पाता है। Read More

Tuesday, March 29, 2011

लीला सेमसन सेंसर बोर्ड की अध्‍यक्ष

लीला सेमसन सेंसर बोर्ड की अध्‍यक्ष

लीला सेमसन सेंसर बोर्ड की अध्‍यक्षनई दिल्ली। मशहूर भरतनाट्यम नृत्‍यांगना और लेखिका कुमारी लीला सेमसन को केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। एक अप्रैल 2011 से लेकर वह तीन साल तक इस पद पर रहेंगी। वर्तमान में वह शास्‍त्रीय कला संस्‍थान, कलाक्षेत्र की निदेशक हैं। कुमारी सेमसन संगीत नाटक अकादमी की अध्‍यक्ष भी हैं। कला में उनके योगदान के लिए उन्‍हें पद्मश्री से भी सम्‍मानित किया गया है।

प्रतिष्ठित वकील ललित भसीन को फिल्‍म प्रमाणन अपीलीय पंचाट का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। वह तीन साल तक इस पद पर रहेंगे। भसीन बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्‍यक्ष भी हैं। उन्‍हें 1991 में गांधी राष्‍ट्रीय एकता पुरस्‍कार और 2007 में राष्‍ट्रपति ने भी राष्‍ट्रीय कानून दिवस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया था। इसी प्रकार कुमारी दीपा दीक्षित और गुरजीत सिंह बहल को भी तीन वर्ष के लिए फिल्‍म प्रमाणन अपीलीय पंचाट का सदस्‍य नियुक्‍त किया गया है। Read More

Bookmark and Share

Sunday, March 27, 2011

क्रिकेट का बदला चेहरा

क्रिकेट का बदला चेहरा

मुंबई। सन् दो हज़ार आठ, क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग के रूप में एक क्रांति के लिए भी याद रखा जाएगा। चीयरलीडर्स और सिने सितारों के ग्लैमर ने क्रिकेट मैच को तीन घंटे का तमाशा बना दिया जिसे परंपरावादियों ने पांच दिनी खेल का दुश्मन बताकर खारिज कर डाला। आईपीएल लोगों को इस कदर रास आया कि शाम का समय इसी के लिए समर्पित हो गया। महिलाओं ने सास बहू सीरियल देखना छोड़ दिया तो सिनेमाघरों में आखिरी शो खाली पड़े रहे। ताबड़तोड़ खेल ने क्रिकेट की नई परिभाषा गढ़ी जिसमें मनोरंजन अधिक था। आगाज मुंबई के एक पांच सितारा होटल में बीस फरवरी 2008 को खिलाड़ियों की नीलामी के साथ हुआ था। क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट का तो कहना थाकि खिलाड़ी जानवरों की तरह खरीदे बेचे गए।
आठ फ्रेंचाइसी टीमों ने इन्हें खरीदा जिनके मालिक शाहरुख खान, प्रीति जिंटा जैसे सितारे और विजय माल्या तथा मुकेश अंबानी जैसे धनकुबेर थे। टीमें बनी मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, बंगलुरु रायल चैलेंर्ज, डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स। इनमें सचिन तेंदुलकर (मुंबई), सौरभ गांगुली (कोलकाता), वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली) और राहुल द्रविड़ (बंगलुरु) आइकन खिलाड़ी बने यानी उनकी बोली नहीं लगी। नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को लगभग छह करोड़ रुपए में खरीदकर उन्हें सबसे महंगा क्रिकेटर बना डाला। उनसे पीछे आस्ट्रेलियाई हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स थे जिन्हें डेक्कन चार्जर्स ने 1.35 मिलियन डॉलर में खरीदा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के दाम सिर्फ दो लाख डॉलर लगे। मुंबई इंडियन सबसे महंगी टीम थी जिसे मुकेश अंबानी ने 119.9 मिलियन डॉलर में खरीदा जबकि विजय माल्या ने बंगलुरु की टीम 111.6 मिलियन डॉलर में खरीदी। शाहरुख खान ने कोलकाता और प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया के साथ पंजाब की टीम खरीदी। यह भी अजीब इत्तेफाक है कि सिर्फ पौने सात करोड़ रुपए में खरीदी गई सिताराहीन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खिताब जीता। इसका सेहरा ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न के सिर बंधा जो इसके कप्तान और कोच दोनों थे। Read More

Saturday, March 26, 2011

शास्त्रीजी को यादकर नई इमारत का उद्घाटन

शास्त्रीजी को यादकर नई इमारत का उद्घाटन

शास्त्रीजी को यादकर नई इमारत का उद्घाटननई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण कर लाल बहादुर शास्त्री संस्थान की नई इमारत का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि इस संस्थान की स्थापना 15 साल पहले की गई थी और ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी अवधि के दौरान संस्थान ने प्रबंधन की शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अच्छी पहचान बना ली है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि नई सुविधाओं से लैस संस्थान का नया परिसर, प्रबंधन और तकनीक की शिक्षा और शोध के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान के रुप में उभरेगा।

राष्ट्रपति ने कहा प्रतिमा का अनावरण करते समय उस दौर की यादें ताजा हो गईं जब शास्त्रीजी हमारे देश के प्रधानमंत्री थे। वे बोलीं की मुझे याद है कि जब देश पर बाहरी संकट आया था तो उन्होंने कुशल नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया था। उन्होंने प्रतिबद्धता, बुद्धिमत्ता और निष्ठा के साथ देश का मार्गदर्शन किया। सामान्य पृष्ठभूमि वाले परिवार में उनका जन्म हुआ था और वहां से प्रधानमंत्री बनने तक का उनका सफर उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है। जय जवान जय किसान का नारा उनकी धारणा और सिद्धांत को अपने आप में पूरी तरह समेटे हुए है। उनके लिए विकास का संबंध देश, सुरक्षित सीमा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की संपन्नता से जुड़ा हुआ था, जिसकी बदौलत खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कृषि और किसान उनके दिल के बहुत करीब थे। Read More

भारत निर्माण जनसूचना अभियान गरुड़ में शुरू

भारत निर्माण जनसूचना अभियान गरुड़ में शुरू

भारत निर्माण जनसूचना अभियान गरुड़ में शुरू

बागेश्वर। भारत सरकार के प्रमुख विकास कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए गरुड़ में तीन दिवसीय भारत निर्माण जनसूचना अभियान महिला दिवस पर शुरू हुआ। अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक, चंदन राम दास ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की, कि प्रदेश की हर न्याय पंचायत में एक-एक गांव अटल आर्दश ग्राम बनाया जाएगा और उसमें मिनी बैंक और मिनी सचिवालय स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बालिका भ्रूण हत्या को रोकने के लिए गौरा देवी कन्या धन योजना शुरु की गयी है जिसमें कन्या के जन्म लेने पर परिवार को 25000 रुपये की सहायता दी जा रही है। इसके अलावा कई अन्य योजनाओं के तहत बालिकाओं को पढ़ाई आदि के लिये भी धनराशि दी जा रही है और यह व्यवस्था की गई है कि 18 वर्ष होने पर उस कन्या के खाते में कुल मिलाकर 1,50,000 रुपये हो जाएं। विधायक ने कहा कि उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए यहां के छात्र/छात्राओं को प्राथमिकता देने का फैसला किया गया है और ऐसी नीति बनायी गयी है कि यहां के कमजोर वर्ग के लोगों को इन सीटों पर डेढ़ लाख रुपये मात्र के खर्चे पर डॉक्टरी एवं इंजीनियरी की शिक्षा मिल सके। उन्होंने बताया कि बडे़ औद्योगिक घरानों ने यहां के 50 इंजीनियरिंग छात्रों को इन्टर्नशिप कराने का न्योता दिया है। Read More

Wednesday, March 16, 2011

वीना मलिक को जैश की धमकी

वीना मलिक को जैश की धमकीमुंबई। पाकिस्तान की अभिनेत्री और मॉडल वीना मलिक को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने भारतीय टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भाग लेने पर जान से मारने की धमकी दी है। वीना मलिक इस समय भारत में है और वह एक समाचार चैनल के क्रिकेट शो के लिए काम कर रही है।

जानकारी के अनुसार अभिनेत्री वीना मलिक के मैनेजर सोहेल राशिद ने कहा है कि वीना मलिक को बिग बॉस में जाने के बाद से ही तंग किया जा रहा है और शो में उनके प्रदर्शन को जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। सोहेल राशिद ने एक पत्र का जिक्र किया है जिससे वीना मलिक काफी परेशान हैं। राशिद का कहना है कि वीना मलिक को जान से मारने की धमकी नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि वीना मलिक एक कलाकार हैं और अपने पेशे के प्रति समर्पित हैं। पाकिस्तान में वीना के परिवार वालों को भी लगातार ऐसी ही धमकी मिल रही हैं।

ज्ञातव्य है कि वीना मलिक ने टीवी चैनल कलर्स के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के के सीजन-4 में हिस्सा लिया था। इसके बाद से पाकिस्तान में बैठे कट्टरपंथियों के वीना मलिक पर हमले शुरू हो गए। बिग बॉस में भाग लेने के बाद पाकिस्तान के एक टीवी कार्यक्रम में भी वीना मलिक से पाकिस्तानियों ने तल्ख़ सवाल किए थे जिनका वीना मलिक ने पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिति की ओर इशारा करते हुए बड़ी निर्भीकता से सामना किया था। वीना मलिक ने कहा था कि वह एक कलाकार है और उसे इसी रूप में देखा जाना चाहिए, वैसे भी वह बिग बॉस में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं कर रही थी बल्कि एक कलाकार के रूप में गई थी। पाकिस्तानी हैं कि वीना मलिक से उलझे हुए हैं। वीना मलिक के जिस तरह के तेवर हैं उन्हें देखते हुए नहीं लगता की वह कट्टरपंथियों से डरने वाली है।

Read More

Sunday, March 13, 2011

यह ख़तरनाक खंडहर है एक स्कूल!

सांची। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची का ऐतिहासिक कन्या हाई स्कूल इन दिनों जर्जर अवस्था में है भवन की हालत देख-रेख के अभाव में दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है, जिस कारण स्कूल में कभी भी छात्राओं और वहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ गंभीर हादसा हो सकता है। अभिभावकों का कहना है कि इस जर्जर इमारत में छात्राओं को बैठाकर पढ़ाना शिक्षक एवं छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ से कम नहीं है।

सांची का यह कन्या हाई स्कूल भवन देश की आजादी की लड़ाई के समय का है। इसकी इमारत में छोटे-मोटे मरम्मत कार्य कराये गए परंतु वह समय के साथ नाकाफी रहे हैं। आज इस इमारत की हालत यह है कि इसमें से रोजाना पत्थर खिसक-खिसक कर गिर रहे हैं, जिससे यह स्कूली इमारत कभी भी धराशायी होकर किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है।

इस स्कूल का उन्नयन भी हो चुका है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय छात्र-छात्राओं की मांग पर हाई स्कूल का दर्जा तो दिला दिया है परंतु स्कूल के भवन की दशा सुधारने के लिये उन्होंने कुछ नहीं किया है। जिले के अधिकारी और जन प्रतिनिधि इस मामले में क्या कर रहे हैं और उन्होंने क्या किया है इसका कुछ पता नहीं है। अक्सर सुनने को मिलता है कि फलां स्कूल के भवन में दीवार गिर गई है, छत गिर गई है और बच्चे दब गए हैं, चोटिल हो गए हैं या दुर्भाग्य से मर गए हैं। Read More

Wednesday, March 9, 2011

hindi news-रामरज का तिलक लगाकर गांव में अभियान-swatantraawaz

रामरज का तिलक लगाकर गांव में अभियान
  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

रामरज का तिलक लगाकर गांव में अभियानअयोध्या। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की संकल्प सिद्धि के लिए रामभक्तों को अयोध्या की श्रीरामरज (मिट्टी) का तिलक लगाकर और घर-घर में पूजन कर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पुनः तत्पर रहने का आह्वान होगा। इसके लिए रामनवमी पर्व पर देश के छह लाख गांवों में व्यापक अभियान चलाया जाएगा। कारसेवकपुरम में दो दिवसीय हनुमत शक्ति जागरण अनुष्ठान समिति के चिंतन वर्ग में देशभर से आए जिला स्तरीय पदाधिकारियों के बीच विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंहल ने यह घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राम ही भारत हैं और भारत ही राम हैं, इससे अलग इस राष्ट्र की परिकल्पना ही अधूरी है।

अशोक सिंघल ने कहा कि भगवान श्रीराम की जन्मभूमि को प्राप्त करने के लिए लगातार हनुमानजी की कृपा रामभक्तों पर बनी हुई है, हनुमत शक्ति जागरण अनुष्ठान के माध्यम से इसका व्यापक प्रभाव दिखाई दे रहा है। जन्म स्थल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा इसको प्राप्त करने के लिए सन् 1528 से लगातार संघर्ष चलता रहा और अंततोगत्वा हिंदू समाज की विजय हुई। सन् 1528 के बाद पहली बार विश्व में यह मान्यता प्राप्त हुई कि भगवान श्रीराम की जन्मभूमि यही स्थान है जिसके लिए हिंदू समाज ने लगातार संघर्ष करते हुए प्राणों की आहुतियां दीं। उन्होंने कहा श्रीराम इस आंदोलन के घट-घट में विराजमान हैं। ब्राह्मांड के नायक भगवान श्रीराम के जन्म दिवस श्रीरामनवमी के पावन पर्व पर राष्ट्रव्यापी राम महोत्सव का कार्यक्रम छह लाख गांवों में मनाया जाएगा और करोड़ों-करोड़ राम भक्तों के मस्तक पर अयोध्याजी से दी जा रही श्रीराम रज का तिलक लगाकर और राम मंदिर का प्रस्तावित माडल देकर उन्हें संकल्पबद्ध किया जाएगा। सिंघल ने यह भी कहा कि इस दौरान गांव-गांव में जन-जागरण यात्राएं भी निकाली जाएंगी। श्रीरामनवमी के पश्चात अयोध्या में 15 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे। इस अनुष्ठान में देश के विभिन्न सम्प्रदायों के धर्माचार्यो से धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करने का निवेदन किया गया है। Read More: रामरज का तिलक लगाकर गांव में अभियान

भारत में ई-डाकघर का शुभारंभ
  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

भारत में ई-डाकघर का शुभारंभनई दिल्ली। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगि‍की मंत्री कपि‍ल सि‍ब्‍बल ने बुधवार को भारतीय डाक के ई-कॉमर्स पोर्टल ई-डाकघर का शुभारंभ कि‍या। इस पोर्टल से उपभोक्‍ता कहीं भी कि‍सी भी समय डेबि‍ट कार्ड और क्रेडि‍ट कार्ड का इस्‍तेमाल करके डाक संबंधी कोई भी कार्य कर सकेंगे। इस अवसर पर सि‍ब्‍बल ने कहा कि‍ बदलती दुनि‍या में रहन-सहन का तरीका भी बदल रहा है, ई-पोस्‍ट की शुरूआत इस दि‍शा में एक कदम है, जि‍ससे उपभोक्‍ताओं को वि‍भि‍न्‍न सेवाएं मि‍ल सकेंगी। इस पहल का स्‍वागत करते हुए संचार राज्‍य मंत्री सचि‍न पायलट ने कहा कि‍ ई-दवाएं, ई-वाणि‍ज्‍य, ई-शि‍क्षा के बाद ई-डाक एक वाजि‍ब कदम है। यह पोर्टल क्षेत्रीय भाषा में भी उपलब्‍ध कराया जाना चाहि‍ए, ताकि‍ आम आदमी को इसका लाभ मि‍ल सके।

Read More: भारत में ई-डाकघर का शुभारंभ

Saturday, March 5, 2011

मायावती के जाते ही बरेली अपनी जगह लौटी

मायावती के जाते ही बरेली अपनी जगह लौटी
बरेली। महाशिवरात्रि के दिन मुख्यमंत्री मायावती के औचक बरेली दौरे को देखते हुए 15 दिनों से चल रहा शहर की कायापलट का काम उनके बरेली आकर और प्रस्थान होते ही विलुप्त हो गया। यह चित्र भी उसी स्थान का है जहां उनके आगमन को देखते हुए अघोषित कर्फ्यू लगाया गया था। महाशिवरात्रि के दिन डरा सहमा सा बरेली का जनजीवन अपनी पुरानी सच्चाईयों पर वापस लौट आया है। आइए और देखिए क‍ि मायावती के दौरे से यहां ऐसा कौन सा चमत्कार हो गया है। मायावती को यदि ऐसा ही निरीक्षण करना था तो वे वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी कर सकती थीं, नाहक ही उन्होंने अपने दौरे की तैयारियों में जनता के करीब चार करोड़ रूपये चुटकियों में ठेकेदारों को उड़वा दिए। लोग पूछ रहे हैं कि जनता से तो मायावती मिली ही नहीं, उन्होंने मेयर तक से मुलाकात नहीं की तो यह उनका कैसा दौरा था? कहने वाले कह रहे हैं कि यह 'राज की बात' है।
खैर जो बरेली 2 मार्च को थी वह आज नहीं है। मायावती के हेलीकॉप्टर से उड़ते ही सब अपनी जगह पर आ गए। मंडल और जिले के अफसर एक दूसरे की पीठ थपथपा रहे हैं। अघोषित कर्फ्यू लगाकर और सामान्य जनता को मायावती के दौरे से दूर रखकर इन्हें लग रहा है कि दौरा सफल रहा। यहां अफसरों में चापलूसी के सारे रिकॉर्ड टूटे। मायावती की जनता से दूर रहने की पसंद का इन्होंने बखूबी ख्याल रखा। उन्हें पता था कि मायावती केवल नाली, खड़ंजे देखती हैं और उस लिस्ट को देखती हैं जो वह कार्रवाई करने के लिए लखनऊ से लेकर चलती हैं। पहले से ही तय होता है कि किसे शाबाशी देनी है और किसके दिमाग ठीक करने हैं। मुख्यमंत्री यहां की हकीकत से रू-ब-रू हुए बगैर और खुश होकर चली गईं क्योंकि यहां कोई भी उन तक पहुंच ही नहीं पाया।

Wednesday, March 2, 2011

मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क तुम्हें हो जायेगा

मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क तुम्हें हो जायेगा ,
दीवारों से सर टकराओगे जब इश्क तुम्हें हो जायेगा,
हर बात गवारा कर लोगे मन्नत भी उतारा कर लोगे ,
ताबीज़ें भी बंधवाओगे जब इश्क तुम्हें हो जायेगा,
तन्हाई के झूले खूलेंगे हर बात पुरानी भूलेंगे ,
आईने से तुम घबराओगे जब इश्क तुम्हें हो जायेगा,
जब सूरज भी खो जायेगा और चाँद कहीं सो जायेगा,
तुम भी घर देर से आओगे जब इश्क तुम्हें हो जायेगा,
बेचैनी बढ़ जायेगी और याद किसी की आएगी ,
तुम मेरी गज़लें गाओगे जब इश्क तुम्हें हो जायेगा

Tuesday, February 22, 2011

hindi news-गोधरा घटना एक साजिश थी-विशेष अदालत-swatantraawaz

गोधरा घटना एक साजिश थी-विशेष अदालत
  • स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

गोधरा घटना एक साजिश थी-विशेष अदालतअहमदाबाद। साबरमती एक्‍सप्रेस के गोधरा पहुंचते ही उसकी एक बोगी में आग लगाने की लोमहर्षक घटना पर विशेष अदालत का फैसला आ गया है। अदालत ने इसे एक पूर्वनियोजित साजिश माना है और इसमें 31 लोगों को गुनाहगार पाया है। इस रेल गाड़ी में वह बोगी आग के हवाले की गई थी जिसमें अयोध्‍या से लौट रहे कारसेवक सवार थे। फैसले से किसी प्रकार की संभावित प्रतिक्रिया को देखते हुए गुजरात में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। विशेष अदालत ने जेल में ही यह फैसला सुनाया। सन् 2002 की 27 फरवरी को हुई इस वारदात में जलकर 58 कारसेवकों की मौत हुई थी। पूरे गुजरात में इसकी भयानक हिंसात्‍मक प्रतिक्रिया हुई और उसमें करीब एक हज़ार लोग मारे गए। इन दोनों घटनाओं ने देश के सांप्रदायिक अमन चैन को भारी नुकसान पहुंचाया है। यह फैसला केवल गोधरा रेल कांड पर है जिसमें विशेष अदालत ने 31 लोगों को दोषी करार दिया है जबकि 63 अन्‍य आरोपियों को बरी कर दिया। अदालत ने माना कि साबरमती रेल में आग एक साजिश के तहत लगाई गई थी, न कि यह कोई हादसा था।


Read More: -गोधरा घटना एक साजिश थी-विशेष अदालत-swatantraawaz

Monday, February 21, 2011

धोनी ! राजनीति छोड़ो, क्रिकेट खेलो !

धोनी ! राजनीति छोड़ो, क्रिकेट खेलो !ई दिल्ली। लंदन का लार्ड्स का मैदान। भारत के सामने करो या मरो की चुनौती। छक्के और चौके के लिए विख्यात भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की शर्मनाक विफलता यानि भारत का ट्वेंटी ट्वेंटी विश्वकप से बाहर होना, पूरी दुनिया ने देखा। धुरंधरों पर जो थू-थू हो रही है, उसकी सारे मीडिया वाले अपनी तरह से व्याख्या कर रहे हैं। भारत के सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए आखिरी ओवर में 19 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए उम्मीद की जा रही थी कि धोनी के बल्ले से अब सिक्स निकलेगा और अब चार रन निकलेंगे और फिर दो सिक्स, जिससे कि भारत विश्व कप की लड़ाई में लड़ता हुआ, सेमीफाइनल के मैदान में पहुंच जाएगा। लेकिन आखिरी ओवर में भारतीय ऑल राउंडर युसूफ पठान ने जैसे ही सिक्स लगाया तो भारत की हारती हुई लड़ाई, जीतती नजर आई। लेकिन जैसे ही बैटिंग के छोर पर धोनी लौटे और चार गेंदें बाकी थीं तो उन्हें खेलते हुए देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे धोनी की भुजाएं जवाब दे गई हों, बल्ला कुंद हो गया हो और वह हार मानकर अपनी टीम के साथ पैवेलियन लौट जाना चाहते हों। वही हुआ भी। सचमुच लगा कि वह महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि कोई चूका और थका हुआ खिलाड़ी खेल रहा है जो केवल दिखाने के लिए ही हाथ पांव फेंक रहा है।
भारत ट्वेंटी ट्वेंटी के इस विश्वकप से बाहर हो चुका है। बहुतों को इस सच्चाई ने रात भर सोने नही दिया। कई तो अपने 'नुकसान' के सदमें में ही नींद की गोलियां खा रहे होंगे। यूं तो इस मैच का रोमांच उसी समय समाप्त हो गया था जब विश्वकप से आस्ट्रेलिया और उसके बाद आयरलैंड बाहर हो गया था। आयरलैंड भी इस वर्ल्डकप में पूरी आक्रामकता से खेला और यदि उसकी किस्मत साथ दे गई होती तो उसने इस वर्ल्ड कप से वेस्ट इंडीज को भी बाहर कर दिया था। आस्ट्रेलिया का बाहर होना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वह विश्‍वकप का विजेता है। जिस प्रकार से दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिक्रियावादी मैच देखने के लिए उत्सुक रहती है, वही स्थिति आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच भी रहती है। अगर इंग्लैंड की धरती पर आस्ट्रेलिया नहीं खेल रहा है तो इंग्लैंड वालों के लिए यह उस तरह है कि जैसे कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच न लगने का कोई मजा नहीं है। यदि पाकिस्तान और भारत के बीच मैच नहीं हो रहा है, तो बहुतों के लिए विश्वकप सूना सा लगता है। ये चार देश, क्रिकेट के ऐसे सिरमौर हैं कि अगर इनमें से दो में से कोई एक भी नहीं है तो भी कोई क्रिकेट पर सट्टा लगाने को तैयार नहीं होगा। भारत और आस्ट्रेलिया का विश्वकप से बाहर होना अब केवल इस विश्वकप की हार-जीत की रस्म अदायगी कही जाएगी। यहां खिलाड़ियों के रनों की बौछार और हिरन की तरह से चौकड़ी भरकर उछलकर कैच पकड़ते खिलाड़ी के पराक्रम और साहस पर रोमांचित होकर वैसी तालियां बजाने वाले मौजूद नहीं होंगे। दर्शक यह भी देखना और अनुभव करना चाहते हैं कि मैदान में मैच का किस-किस अंदाज में लुत्फ उठाया जा रहा है।
Read more:  धोनी ! राजनीति छोड़ो, क्रिकेट खेलो !

Friday, February 18, 2011

hindi news-मनमोहन एक कमज़ोर प्रधानमंत्री-आडवाणी-swatantraawaz

मनमोहन एक कमज़ोर प्रधानमंत्री-आडवाणी

मनमोहन एक कमज़ोर प्रधानमंत्री-आडवाणीकोलकाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक कमज़ोर और लाचार प्रधानमंत्री बताते हुए कहा है कि वे सहानुभूति के पात्र हैं। आडवाणी ने कहा कि 'मुझे मनमोहन सिंह पर दया आती है गुस्सा नहीं, मैंने नेहरू काल से अब तक कई प्रधानमंत्री देखे हैं लेकिन मनमोहन सिंह जितना कमज़ोर प्रधानमंत्री नहीं देखा।' उन्होंने कहा कि जेपीसी को टूजी स्पेक्ट्रम मामले के साथ राष्ट्रमंडल खेल और मुंबई की आदर्श सोसाइटी में घपलों के मामले की भी जांच करनी चाहिए। टूजी स्पेक्ट्रम की जेपीसी जांच से डीएमके बेनकाब हो जाएगा, और बाकी इन दो मामलों में कांग्रेस की संलिप्तता भी उजागर हो जाएगी।

आडवाणी ने कहा यह गंभीर बात है कि प्रधानमंत्री को टूजी स्पेक्ट्रम मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देना पड़ा है। टेलीफोन टेपिंग का भी उन्होंने जिक्र किया और कहा कि राजनेताओं के टेलीफोन गृहमंत्रालय की इज़ाजत के बगैर टेप नहीं किए जा सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा शासित राज्यों की सरकारें भ्रष्टाचार से मुक्त हैं। आडवाणी ने कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के साथ तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी को भी निशाना बनाया और यह कहा कि इस तरह की पार्टियां अपनी सुविधा के लिए इधर-उधर जाती रहती हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पश्चिम बंगाल में इस बार चुनाव में माकपा सत्ता से बाहर हो जाएगी। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी कांग्रेस को ही लपेटा। भाजपा के वरिष्ठ नेता विदेशी काले धन पर बोले और भाजपा नेता अरूण जेटली ने माओवादियों और मार्क्सवादियों को एक ही श्रेणी में रखा।


Read more: मनमोहन एक कमज़ोर प्रधानमंत्री-आडवाणी-swatantraawaz

hindi news-आयुर्वेद के आगे कोई और नहीं-swatantraawaz

आयुर्वेद के आगे कोई और नहीं

आयुर्वेद के आगे कोई और नहींऋषिकेश। 'मानव कल्याण के लिए आयुर्वेद का जन्म हुआ, आयुर्वेद एवं योग मानव के स्वास्थ्य के लिए सहायक है।' ये भाव मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरूवार को यहां परमार्थ निकेतन परिसर में आयुर्वेद एवं योग पर आयोजित पांच दिवसीय तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए प्रकट किए। उन्होंने मानव कल्याण के लिए सहायक योग एवं आयुर्वेद के ज्ञान के प्रसार के लिए आयोजित इस कार्यशाला के आयोजकों का धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य पद्धतियों से केवल शरीर ठीक हो सकता है, किंतु आयुर्वेद तन, मन और आत्मा की भी शुद्धि करता है, जो मानव और समाज के कल्याण के लिए सहायक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सम्मेलन में आयुर्वेद पर आये विचार मानव कल्याण के लिए लाभदायक होंगे। आयुर्वेद और योग की साधना, दुःखी, पीड़ित, व्याधियों से प्रभावित इंसान की रक्षा करता है, इसके लिए उन्होंने विशेषज्ञों को आगे आने का आह्वान किया। यह उत्तराखंड का सौभाग्य है कि तन, मन और आत्मा की शुद्धि के लिए यहां वातावरण विद्यमान है। उन्होंने आत्मा की शुद्धि को ही वास्तविक शुद्धि बताया। उन्होंने मानवता की रक्षा के लिए आयोजित इस सम्मेलन के सहयोगियों का आभार प्रकट किया।


Read More: -आयुर्वेद के आगे कोई और नहीं-swatantraawaz

Tuesday, February 15, 2011

hindi news-भारत की छह अभिनेत्रियों पर डाक टिकट जारी-swatantraawaz

भारत की छह अभिनेत्रियों पर डाक टिकट जारी

भारत की छह अभिनेत्रियों पर डाक टिकट जारीनई दिल्ली। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री गुरूदास कामत ने छह प्रसिद्ध अभिनेत्रियों पर छह डाक टिकट जारी किए। इनमें प्रसिद्ध अभिनेत्री कानन देवी, देविका रानी, सावित्री, मीना कुमारी, लीला नायडू और नूतन शामिल हैं। बीते दौर की दो प्रसिद्ध अभिनेत्रियों आशा पारिख और वैजयंती माला ने इस समारोह में भागीदारी करते हुए उन दिनों की अभिनेत्रियों और उनकी कार्यप्रणाली की यादें ताजा कीं। इस मौके पर मीना कुमारी के पारिवारिक सदस्‍य तेजदार अमरोही और अभिनेत्री सावित्री के परिवार के सदस्‍य भी उपस्थित थे। राज्‍य मंत्री ने इस मौके पर भारतीय डाक इतिहास पर आधारित स्‍टीव बोर्गिया लिखित कॉफी टेबल पुस्‍तक 'पिजिन टू पोस्‍ट' भी जारी की।


Read More: भारत की छह अभिनेत्रियों पर डाक टिकट जारी-swatantraawaz

Monday, February 14, 2011

hindi news-मुगल गार्डेन 16 मार्च तक खुला-swatantraawaz

मुगल गार्डेन 16 मार्च तक खुला

मुगल गार्डेन 16 मार्च तक खुला

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति भवन के मुगल गार्डेन सहित अन्‍य गार्डेन आम लोगों के देखने के लिए 15 फरवरी से 16 मार्च तक खुले रहेंगे। ये गार्डेन देखभाल रख रखाव के कारण सोमवार को छोड़कर शेष सभी दिनों में प्रात: 10 बजे से 5 बजे सायं तक खुले रहेंगे। गार्डेन देखने के लिए प्रवेश केवल सायं 4 बजे तक होगा। गार्डेन के लिए प्रवेश और निकासी राष्ट्रपति स्‍टेट के द्वार संख्‍या 35 से होगी जो नार्थ एवेन्यू के पास कैथेड्रल चर्च के पश्‍चिम में लगभग 300 मीटर पर चर्च रोड के आखिरी सिरे पर है। आगंतुकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने साथ पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग, लेडिज पर्स, छाता, कैमरा, रेडियो ट्रांजिस्‍टर, सेल फोन, हथियार, गोला बारूद और खाने की वस्‍तुएं न लाएं।


Read More: मुगल गार्डेन 16 मार्च तक खुला-swatantraawaz

hindi news-मुंबई में उत्तराखंड एंपोरियम का निर्माण-swatantraawaz

मुंबई में उत्तराखंड एंपोरियम का निर्माण

मुंबई में उत्तराखंड एंपोरियम का निर्माणमुंबई। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मुंबई के वासी क्षेत्र में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उत्तराखंड एंपोरियम एवं अतिथिगृह का शिलान्यास किया। लगभग चार हजार वर्ग फीट क्षेत्र में प्रस्तावित पांच मंजिला भवन का निर्माण उत्तराखंड अवस्थापना विकास निगम करा रहा है।

इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में उत्तराखंड के लिए ऐसे केंद्र की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उत्तराखंड एंपोरियम की स्थापना से राज्य में पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करने में सहायता मिलेगी यह एंपोरियम उद्योग क्षेत्र को उत्तराखंड से जोड़ने में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रवासी उद्यमियों के लिए यह एंपोरियम एक ऐसा माध्यम साबित होगा जहां से वे अपनी जन्म-भूमि के विकास के लिए और अधिक योगदान दे सकेंगे।


Read More: मुंबई में उत्तराखंड एंपोरियम का निर्माण-swatantraawaz

Saturday, February 12, 2011

hindi news-दिल्ली में विश्व के डाक टिकटों का मेला-swatantraawaz

hindi news-दिल्ली में विश्व के डाक टिकटों का मेला-swatantraawaz: "दिल्ली में विश्व के डाक टिकटों का मेला

राष्ट्रपति ने देर तक प्रदर्शनी को देखा


स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

[प्रदर्शनी उद्घाटन-exhibition opening] नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने इंडीपेक्स 2011, विश्व डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। भारतीय डाक विभाग ने 18 फरवरी 2011 तक यहां प्रगति मैदान में इंडीपेक्स 2011, विश्व डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया है। इस आयोजन में भारतीय फिलाटेलिक कांग्रेस के साथ-साथ फेडरेशन ऑफ इंटर एशियन फिलाटेली का सहयोग मिल रहा है। भारत में इस प्रकार की पहली प्रदर्शनी 1954 में और अंतिम प्रदर्शनी 1997 में आयोजित की गई थी। भारत में यह प्रदर्शनी इस प्रकार की चौथी प्रदर्शनी है।

भारतीय डाक तार विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य फिलाटेली को बढ़ावा देना और फिलाटेलिक हितधारकों- संग्रहकर्ताओं, विक्रेताओं, टिकट डिजाइनरों और मुद्रकों और डाक विभाग के प्रशासकों के बीच संपर्क कायम करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है। प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियों में विश्व भर से डाक टिकटों, लेखन सामग्रियों और फिलाटेलिक साहित्य के कुछ श्रेष्ठ संग्रहों को दर्शाया गया है। इस प्रदर्शनी में 28 डाक टिकट विक्रेताओं और डाक विभाग के 31 प्रशासकों के अलावा 70 देशों के 595 संग्रहकर्ता भाग ले रहे हैं।

Thursday, February 10, 2011

hindi news-एरो इंडिया 2011 की शुरुआत हुई-swatantraawaz

एरो इंडिया 2011 की शुरुआत हुई

एरो इंडिया 2011 की शुरुआत हुईबेंगलूरू। बेंगलूरू में एशिया के सबसे बड़े आकाशीय प्रदर्शन एरो इंडिया 2011की एक बेहतरीन शुरुआत बुधवार को हुई है। अधिकारियों, औद्योगिक प्रतिनिधियों, प्रदर्शकों और 40 से भी अधिक देशों से आए हुए प्रतिनिधियों के साक्षी बने इस समारोह का उद्घाटन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने किया। एरो इंडिया 2011 सैन्य और असैन्य वायुयानों, वैमानिकी और उपयंत्रों सहित रक्षा और हवाई क्षेत्र में रडारों के संबंध में आधुनिकतम अंतर्राष्ट्रीय तकनीक को प्रदर्शित करता है।

उद्घाटन संबोधन में एके एंटनी ने कहा कि यह समारोह हवाई क्षेत्र के वैश्विक संघों के लिए भारत को एक आकर्षक बाज़ार और प्रमुख बाहरी स्रोत के रूप में उभारने में आगे बढ़ाएगा।


Read More: एरो इंडिया 2011 की शुरुआत हुई-swatantraawaz

Tuesday, February 8, 2011

hindi news-गिरनार रोपवे परियोजना को सशर्त मंजूरी-swatantraawaz

गिरनार रोपवे परियोजना को सशर्त मंजूरी

गिरनार रोपवे परियोजना को सशर्त मंजूरीनई दिल्ली। छह शर्तों पर गिरनार रोपवे परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। इसमें लंबी चोंच वाले गिद्ध (लाँग बिल्‍ड गिद्धों) के लिए कम से कम परेशानी यानि गिरनार गिद्धों के लिए रहने के स्‍थान, भोजन की व्‍यवस्‍था, रोपवे के पास दो टावरों की उंचाई में वृद्धि और संरक्षण संबंधी गतिविधियों के लिए टिकट से प्राप्‍त राजस्‍व पर उपकर शामिल है।

शर्तों के अनुसार गुजरात सरकार रोपवे परियोजना के लिए एक सदृश विकल्‍प के लिए एक अध्‍ययन कराएगी। बेहतर होगा कि यह दत्‍तर/भेसान की ओर यह ध्‍यान में रखकर अध्ययन हो कि गिद्धों और अन्‍य वन्‍य जीव प्राणियों के रहने का स्‍थल सुरक्षित रहे और उन्‍हें कम से कम व्‍यवधान हो। यह रिपोर्ट दो महीने के भीतर दाखिल करनी होगी। इस इलाके के नीड़ स्‍थलों को कम से कम असुविधा हो इसके लिए रोपवे की नवें और दसवें टावर की लंबाई बढ़ाई जाएगी। गिद्धों की गतिविधियों की निगरानी के लिए नवें तल पर उच्‍च क्षमता वाला कैमरा लगाया जाएगा।


Read More: गिरनार रोपवे परियोजना को सशर्त मंजूरी-swatantraawaz

Monday, February 7, 2011

hindi news-कृष्ण कुमार यादव को डॉ अंबेडकर फेलोशिप-swatantraawaz

कृष्ण कुमार यादव को डॉ अंबेडकर फेलोशिप

कृष्ण कुमार यादव को डॉ अंबेडकर फेलोशिपपोर्टब्लेयर। भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने साहित्य सेवा एवं सामाजिक कार्यों में रचनात्मक योगदान के लिए युवा साहित्यकार एवं भारतीय डाक सेवा के अधिकारी कृष्ण कुमार यादव को अपने रजत जयंती वर्ष में 'डॉ अंबेडकर फेलोशिप राष्ट्रीय सम्मान-2010' से सम्मानित किया है। कृष्ण कुमार यादव वर्तमान में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की डाक सेवाओं के निदेशक हैं।

सरकारी सेवा में उच्च पदस्थ अधिकारी होने के साथ-साथ साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय 33 वर्षीय कृष्ण कुमार यादव की रचनाधर्मिता को देश की प्रायः अधिकतर प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में देखा-पढ़ा जा सकता है। विभिन्न विधाओं में अनवरत प्रकाशित होने वाले केके यादव की अब तक कुल 5 पुस्तकें- अभिलाषा (काव्य संग्रह), अभिव्यक्तियों के बहाने (निबंध संग्रह), अनुभूतियां और विमर्श (निबंध संग्रह) और इंडिया पोस्टः 150 ग्लोरियस ईयर्स, क्रांति यज्ञः 1857 से 1947 की गाथा प्रकाशित हो चुकी हैं। प्रसिद्ध बाल साहित्यकार डॉ राष्ट्रबंधु ने केके यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर 'बाल साहित्य समीक्षा' पत्रिका का विशेषांक जारी किया है तो इलाहाबाद से प्रकाशित 'गुफ्तगू' पत्रिका ने भी उन पर परिशिष्ट अंक जारी किया है। शोधार्थियों के लिए आपके जीवन पर एक पुस्तक 'बढ़ते चरण शिखर की ओर: कृष्ण कुमार यादव' (संपादक डॉ दुर्गाचरण मिश्र) भी प्रकाशित हुई है।


Read More: कृष्ण कुमार यादव को डॉ अंबेडकर फेलोशिप-swatantraawaz

hindi news-अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं-swatantraawaz

अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आईएसबीटी के निकट माजरा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की एक रैली में कहा कि उनकी सरकार उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ विकास निगम के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग के परिवारों के आर्थिक विकास के लिए रोजगार योजनाओं को बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री ने माजरा कब्रिस्तान की चाहरदिवारी के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने अल्पसंख्यकों की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार आम जन के सर्वागीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार अगले सप्ताह से अटल खाद्यान्न योजना के अंतर्गत गरीबों को 2 रुपये किलो गेहूं और 3 रुपये किलो चावल भी देने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब बच्चों को शिक्षा के समुचित अवसर प्राप्त करने के लिए पहल और मुस्कान जैसी योजनाएं चला रही है।


Read More: अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं-swatantraawaz

Saturday, February 5, 2011

hindi news-पानी के अभाव में स्तूप की हरियाली तार-तार-swatantraawaz

पानी के अभाव में स्तूप की हरियाली तार-तार

पानी के अभाव में स्तूप की हरियाली तार-तारसांची। विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सांची के आस-पास का जल स्तर काफी नीचे गिर जाने से स्तूप के चारों ओर की मनमोहक हरियाली खत्म हो रही है। देश-विदेश से लाखों पर्यटक प्रति वर्ष सांची का स्तूप देखने के लिए आते हैं। सांची के स्तूप के चारों ओर फैली हरी घास स्तूप की सुंदरता बढ़ाती रही है और पर्यटकों के लिए एक प्राकृतिक हरी चादर का काम करती रही है, पर खेद है कि पर्यावरण असंतुलन का असर यहां भी पड़ चुका है। इस समय पानी की कमी के कारण हरियाली पर संकट खड़ा हो गया है। जल स्तर काफी नीचे जा चुका है, पानी की पर्याप्त आपूर्ति के अभाव में यहां की हरी घास अब सूख रही है। स्तूप अधिकारी पानी की आपूर्ति के लिए प्रयास तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल रही है। यदि पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पाती है तो कुछ ही दिनों बाद आने वाली गरमी में पर्यटकों को यहां की हरियाली देखने को नहीं मिलेगी। Read More: पानी के अभाव में स्तूप की हरियाली तार-तार-swatantraawaz

Friday, February 4, 2011

hindi news-सार्वजनिक वितरण प्रणाली मजबूत बनाएं-swatantraawaz

सार्वजनिक वितरण प्रणाली मजबूत बनाएं

सार्वजनिक वितरण प्रणाली मजबूत बनाएंनई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नई दिल्‍ली में राज्यों के मुख्‍य सचिवों के द्वितीय वार्षिक सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछला वर्ष हमारे लिए कठिनाइयों भरा था। उन्‍होंने कृषि वस्‍तुओं और पेट्रोलियम पदार्थों की मांग-आपूर्ति में असंतुलन के कारण कीमतों में वृद्धि पर चिंता व्‍यक्‍त की और आंतरिक सुरक्षा, कश्‍मीर घाटी और माओवादी हिंसा से सार्वजनिक जीवन में तनाव का जिक्र किया।

देश की अर्थव्‍यवस्‍था का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने मुद्रास्‍फीति के प्रभाव और बढ़ती हुई कीमतों को रोकने के लिए सभी वस्‍तुओं का उत्‍पादन बढ़ाने पर तत्‍काल कार्रवाई करने पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को दुरुस्‍त बनाने की दिशा में केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्‍त सहायता दिए जाने की आवश्‍यकता है। प्रधानमंत्री ने उग्रवाद, सीमा पर उग्रवाद के लिए केंद्र और राज्‍यों को मिलकर काम करने पर बल दिया और कहा कि पुलिस बलों को सक्षम बनाने और कानून और व्‍यवस्‍था की जिम्‍मेदारी राज्‍य सरकारों की है, फिर भी केंद्र सरकार उनको धन उपलब्‍ध कराने में अपना योगदान दे रही है। भ्रष्‍टाचार का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि इससे देश की प्रतिष्ठा पर आंच आती है और यह देश की तरक्‍की को रोकता है। भ्रष्‍टाचार की समस्‍या का सामना करने के लिए सुझाव देने के लिए उन्होंने कार्य दल का गठन करने का उल्‍लेख किया। Read More: hindi news-सार्वजनिक वितरण प्रणाली मजबूत बनाएं-swatantraawaz

Thursday, February 3, 2011

hindi news-कांग्रेस की प्रयोगशाला बने राजा दिग्विजय सिंह-swatantraawaz

कांग्रेस की प्रयोगशाला बने राजा दिग्विजय सिंह

कांग्रेस की प्रयोगशाला बने राजा दिग्विजय सिंहनई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और राघोगढ़ के राजा दिग्विजय सिंह की ज़ुबान फिसल रही है या वे किसी योजना के तहत ऐसी बयानबाज़ी पर उतर आए हैं जैसी हर एक राजनीतिक दल में कुछ सड़कछाप नेता करते रहते हैं? वे अपने ही दल में किसी उकसाऊ राजनीति के शिकार तो नहीं हो रहे हैं? या वे कांग्रेस में ऊब गए हैं जिसके बाद कोई नेता 'मैं नहीं तो तू नहीं' की रणनीति पर उतर आता है? वे अपने ही दल में मुंह फेरकर हंसी के पात्र तो बन ही चुके हैं साथ ही वह उस हासिये पर भी पहुंच चुके हैं जहां उनकी न हिंदुओं में उपयोगिता बची है और न ही कांग्रेस को उनकी कार्यशैली से मुसलमानों वोटों का कोई लाभ मिलने वाला है। इन दोनों वर्गों में दिग्विजय सिंह की छटपटाहट भरी राजनीतिक चाल को आसानी से पकड़ लिया गया है, इसीलिए उनसे सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर राजनीति में वे कहां खड़े हैं और वे जो कर रहे हैं उसमें उनके लिए राजनीतिक संकट आने पर क्या कांग्रेस उनके साथ खड़ी रह पाएगी?

यदि कांग्रेस का इतिहास उठाकर देखा जाए तो इस प्रकार के अनेक नेता गुमनामी में जा चुके हैं। कांग्रेस ने पहले उनका भरपूर इस्तेमाल किया और जब उसकी लपटे कांग्रेस की तरफ आई तो अपने बचाव में कांग्रेस ने सबसे पहले उसी को उन लपटों के हवाले कर दिया यानि न बांस रहा और न बांसुरी। कई दृष्टांत ऐसे हैं जो कांग्रेस की इस राजनीति को सहजता से स्थापित करते हैं। इसके शिकार कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन सिंह भी हो चुके हैं किंतु वे एक कदम चलते थे तो बीस कदम आगे की सोच लेते थे। उन्होंने इसी राजनीतिक चतुराई से अपने को लंबे समय तक बचाए रखा और जब उनकी उपयोगिता शून्य की ओर बढ़ी तो अर्जुन सिंह को भी सड़क दिखा दी गई। वैसे भी अर्जुन सिंह की भी उपयोगिता उस समय खतम हो गई थी जब उनको बसपा के एक मामूली कार्यकर्ता ने लोकसभा चुनाव में उन्हें पराजित कर दिया था इसमें यह अलग बात है कि वहीं के कांग्रेसियों ने भी उस बसपाई को जिताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दिग्विजय सिंह और अर्जुन सिंह की राजनीति में फर्क इतना है कि काफी समय तक उनके हर बयान के साथ समूची कांग्रेस खड़ी दिखाई देती थी, किंतु दिग्विजय सिंह के साथ ऐसा होता नहीं दिख रहा है। अनेक आशंकाएं दिग्विजय सिंह पर मंडरा रही हैं क्योंकि वे अपने बयानों के बाद अकेले ही नज़र आ रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव बनने के बाद से वे लगातार विवादस्पद बयान देते और फिर उनसे पलटते आ रहे हैं? Read More: कांग्रेस की प्रयोगशाला बने राजा दिग्विजय सिंह-swatantraawaz