Followers

Thursday, November 25, 2010

आईएएस अधिकारी रवि इंदर सिंह लडकियों को सॉफ्टवेयर और होटल को हार्डवेयर कहता था


नई दिल्ली। शहर की एक अदालत ने व्यावसायिक हितों के लिए संवदेनशील सूचनाएं एक निजी कम्पनी को देने के लिए आरोपित गृह मंत्रालय के अधिकारी को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा था कि रवि इंदर सिंह से पूछताछ करने के लिए उसे और समय चाहिए।

सिंह को मंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा निदेशक नियुक्त किया गया था। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आईएएस अधिकारी रवि इंदर सिंह बडी-बडी कंपनियो को अहम गोपनीय सूचनाएं लीक करता था। रवि इंदर द्वारा लीक की गई सूचनाएं चीन की कंपनियों तक पहुंचने की आशंका है जो भारत में कारोबार शुरू करना चाहती है। अधिकारियों ने रवि इंदर के कोड वर्ड का पर्दाफाश किया तो कई चौंकाने वाले राज सामने आए।
पश्चिम बंगाल कैडर का आईएएस अधिकारी रवि इंदर सूचना देने की सौदेबाजी में महिलाओं की मांग भी करता था। अय्याशी के लिए भी उसने दो कोडवर्ड बनाए हुए थे। इसके तहत वह महिलाओं को सॉफ्टवेयर और होटल रूम को हार्डवेयर कहता था।
Source: http://www.khaskhabar.com/ias-ravi-inder-singh-arrest-112010252009589010.html

No comments:

Post a Comment