Followers

Monday, December 27, 2010

hindi news-लखनऊ में सस्ती दर पर प्याज-swatantraawaz

लखनऊ में सस्ती दर पर प्याज

लखनऊ में सस्ती दर पर प्याजलखनऊ। जिलाधिकारी अनिल कुमार सागर ने कहा है कि लखनऊ में थोक व्यापारियों ने फुटकर व्यापारियों को बेची प्याज की दरों का भी सत्यापन होगा। प्याज की जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी को रोकने और उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्यों पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गयी है। इसके अन्तर्गत नगर के 25 स्थानों पर 22 रूपये एवं 24 रूपये प्रति किलो की दर से उपभोक्ताओं को प्याज उपलब्ध कराने का दावा किया गया है।

लखनऊ के अपर जिलाधिकारी आपूर्ति एसके सिंह, अपर जिलाधिकारी (टीजी), प्रभारी मण्डी समिति लखनऊ राम सिंघासन प्रेम के साथ दुबग्गा मण्डी में प्याज के थोक व्यापारियों की बैठक हुई थी जिसमे नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 26 दिसम्बर 2010 से प्याज की 25 दुकाने खोलने का निर्णय लिया गया था। बैठक में बताया गया कि ए ग्रेड की प्याज का थोक रेट 2000 से 2400 रूपये प्रति किंव्टल, बी ग्रेड की प्याज का थोक रेट 1600 से 1800 रूपये प्रति क्विंटल और सी ग्रेड की प्याज का थोक रेट 900 से 1500 रूपये प्रति क्विंटल है। Read More:


लखनऊ में सस्ती दर पर प्याज-swatantraawaz

No comments:

Post a Comment