Followers

Tuesday, March 29, 2011

लीला सेमसन सेंसर बोर्ड की अध्‍यक्ष

लीला सेमसन सेंसर बोर्ड की अध्‍यक्ष

लीला सेमसन सेंसर बोर्ड की अध्‍यक्षनई दिल्ली। मशहूर भरतनाट्यम नृत्‍यांगना और लेखिका कुमारी लीला सेमसन को केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। एक अप्रैल 2011 से लेकर वह तीन साल तक इस पद पर रहेंगी। वर्तमान में वह शास्‍त्रीय कला संस्‍थान, कलाक्षेत्र की निदेशक हैं। कुमारी सेमसन संगीत नाटक अकादमी की अध्‍यक्ष भी हैं। कला में उनके योगदान के लिए उन्‍हें पद्मश्री से भी सम्‍मानित किया गया है।

प्रतिष्ठित वकील ललित भसीन को फिल्‍म प्रमाणन अपीलीय पंचाट का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। वह तीन साल तक इस पद पर रहेंगे। भसीन बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्‍यक्ष भी हैं। उन्‍हें 1991 में गांधी राष्‍ट्रीय एकता पुरस्‍कार और 2007 में राष्‍ट्रपति ने भी राष्‍ट्रीय कानून दिवस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया था। इसी प्रकार कुमारी दीपा दीक्षित और गुरजीत सिंह बहल को भी तीन वर्ष के लिए फिल्‍म प्रमाणन अपीलीय पंचाट का सदस्‍य नियुक्‍त किया गया है। Read More

Bookmark and Share

No comments:

Post a Comment