Followers

Tuesday, February 8, 2011

hindi news-गिरनार रोपवे परियोजना को सशर्त मंजूरी-swatantraawaz

गिरनार रोपवे परियोजना को सशर्त मंजूरी

गिरनार रोपवे परियोजना को सशर्त मंजूरीनई दिल्ली। छह शर्तों पर गिरनार रोपवे परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। इसमें लंबी चोंच वाले गिद्ध (लाँग बिल्‍ड गिद्धों) के लिए कम से कम परेशानी यानि गिरनार गिद्धों के लिए रहने के स्‍थान, भोजन की व्‍यवस्‍था, रोपवे के पास दो टावरों की उंचाई में वृद्धि और संरक्षण संबंधी गतिविधियों के लिए टिकट से प्राप्‍त राजस्‍व पर उपकर शामिल है।

शर्तों के अनुसार गुजरात सरकार रोपवे परियोजना के लिए एक सदृश विकल्‍प के लिए एक अध्‍ययन कराएगी। बेहतर होगा कि यह दत्‍तर/भेसान की ओर यह ध्‍यान में रखकर अध्ययन हो कि गिद्धों और अन्‍य वन्‍य जीव प्राणियों के रहने का स्‍थल सुरक्षित रहे और उन्‍हें कम से कम व्‍यवधान हो। यह रिपोर्ट दो महीने के भीतर दाखिल करनी होगी। इस इलाके के नीड़ स्‍थलों को कम से कम असुविधा हो इसके लिए रोपवे की नवें और दसवें टावर की लंबाई बढ़ाई जाएगी। गिद्धों की गतिविधियों की निगरानी के लिए नवें तल पर उच्‍च क्षमता वाला कैमरा लगाया जाएगा।


Read More: गिरनार रोपवे परियोजना को सशर्त मंजूरी-swatantraawaz

No comments:

Post a Comment