Followers

Friday, February 18, 2011

hindi news-मनमोहन एक कमज़ोर प्रधानमंत्री-आडवाणी-swatantraawaz

मनमोहन एक कमज़ोर प्रधानमंत्री-आडवाणी

मनमोहन एक कमज़ोर प्रधानमंत्री-आडवाणीकोलकाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक कमज़ोर और लाचार प्रधानमंत्री बताते हुए कहा है कि वे सहानुभूति के पात्र हैं। आडवाणी ने कहा कि 'मुझे मनमोहन सिंह पर दया आती है गुस्सा नहीं, मैंने नेहरू काल से अब तक कई प्रधानमंत्री देखे हैं लेकिन मनमोहन सिंह जितना कमज़ोर प्रधानमंत्री नहीं देखा।' उन्होंने कहा कि जेपीसी को टूजी स्पेक्ट्रम मामले के साथ राष्ट्रमंडल खेल और मुंबई की आदर्श सोसाइटी में घपलों के मामले की भी जांच करनी चाहिए। टूजी स्पेक्ट्रम की जेपीसी जांच से डीएमके बेनकाब हो जाएगा, और बाकी इन दो मामलों में कांग्रेस की संलिप्तता भी उजागर हो जाएगी।

आडवाणी ने कहा यह गंभीर बात है कि प्रधानमंत्री को टूजी स्पेक्ट्रम मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देना पड़ा है। टेलीफोन टेपिंग का भी उन्होंने जिक्र किया और कहा कि राजनेताओं के टेलीफोन गृहमंत्रालय की इज़ाजत के बगैर टेप नहीं किए जा सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा शासित राज्यों की सरकारें भ्रष्टाचार से मुक्त हैं। आडवाणी ने कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के साथ तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी को भी निशाना बनाया और यह कहा कि इस तरह की पार्टियां अपनी सुविधा के लिए इधर-उधर जाती रहती हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पश्चिम बंगाल में इस बार चुनाव में माकपा सत्ता से बाहर हो जाएगी। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी कांग्रेस को ही लपेटा। भाजपा के वरिष्ठ नेता विदेशी काले धन पर बोले और भाजपा नेता अरूण जेटली ने माओवादियों और मार्क्सवादियों को एक ही श्रेणी में रखा।


Read more: मनमोहन एक कमज़ोर प्रधानमंत्री-आडवाणी-swatantraawaz

No comments:

Post a Comment