बाजार में अब विद्युत चुंबकीय वाहन
-
ऑटोमोबाइल उद्योग ने किया स्वागत
नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल उद्योग ने नववर्ष के दौरान देशभर में विद्युतीय चुंबकीय अनुकूलता मानदंडों वाले वाहन बाजार में उतारने का स्वागत किया है। विद्युत चुंबकीय अनुकूलता मानदंडों के अनुसार ऑटोमोबाइल उद्योग वर्ष 2011 से इन मानदंडों के अनुकूल वाहन बाजार में उतारेगा। ऑटोमोटिव इंडस्ट्री मानक समिति ने ये मानदंड जुलाई 2009 में प्रकाशित किए थे।
अहमद नगर स्थित विद्युत चुंबकीय अनुकूलता मानदंड टैक सेन्टर के संयुक्त निदेशक और कार्य प्रमुख जीआरएम राव के अनुसार सभी इलेक्ट्रिकल और चुम्बकीय उपकरण विद्युत चुंबकीय तरंग उत्पन्न करते हैं और आधुनिक ऑटोमोबाइलों में ऐसे उपकरण बहुत अधिक संख्या में होते हैं। इसके लिए ईएमसी जांच का प्रावधान किया गया है, जो दो भागों में होगी। यह जांच मूल रूप से यह सुनिश्चित करती है कि वाहन समग्र रूप से और अपने अलग-अलग पुर्जों के हिसाब से भी निर्धारित सीमा से अधिक विद्युत चुंबकीय तरंग उत्सर्जित न करे। Read More:
बाजार में अब विद्युत चुंबकीय वाहन-swatantraawaz
काठमांडू। नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में पुजारियों की नियुक्ति को लेकर चला आ रहा विवाद अभी थमा भी नहीं है कि नेपाल में ‘देवी कुमारी’ की पूजा रोक देने से एक नया विवाद खड़ा हो गया है। नेपाल के इतिहास में पहली बार देवी कुमारी की पूजा रोकी गई है।
नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री डॉ सीपी जोशी ने ग्रामीण विकास के लिए किफायती, वहनीय, समुचित एवं टिकाऊ प्रौद्योगिकी अपनाने पर बल दिया है। लोक कार्यक्रम एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी प्रगति परिषद (कपार्ट) की दो दिन की कार्यशाला के समापन के अवसर पर डॉ जोशी ने कहा कि कपार्ट को ग्रामीण विकास संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूक करने का दायित्व सौंपा गया है, हालांकि बदलते समय के साथ इस संगठन में सुधार की ज़रूरत है और इसे जनता तक पहुंचने के लिए खुद को पुनर्केंद्रित करने की ज़रूरत है। Read More:
लखनऊ। जिलाधिकारी अनिल कुमार सागर ने कहा है कि लखनऊ में थोक व्यापारियों ने फुटकर व्यापारियों को बेची प्याज की दरों का भी सत्यापन होगा। प्याज की जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी को रोकने और उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्यों पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गयी है। इसके अन्तर्गत नगर के 25 स्थानों पर 22 रूपये एवं 24 रूपये प्रति किलो की दर से उपभोक्ताओं को प्याज उपलब्ध कराने का दावा किया गया है।

जिस प्रकार वृक्षों के बीच से छनकर तारों का मृदु प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचता है वैसे ही नींद में मुझे कुछ आवाजें सुनाई दीं, वे और स्पष्ट होती गईं। मैं तब बाहर आया और देखा कि अंधेरा था। फिर भी निश्चित रूप से मुझे पता चला कि वे आवाजें पक्षियों की थीं। धीरे-धीरे पंछी सूने आकाश की हवा को चीरते हुए उड़ने लगे। तब तक मैं उनकी उस मधुर आवाज को सुनता रहा और ऐसा महसूस करने लगा, मानो मेरी भुजाओं की मांसपेशियां पंखों की तरह कसी गई हों और मैं भी आकाश में उड़ान भर रहा हूं।
के झरोखे और वर्तमान का सामना जीवन चक्र के अनवरत उतार-चढ़ाव की जीवंत सच्चाइयां हैं। बहुत पुराना दौर सामने उमड़ा हुआ है। मरुस्थल में बिखर रही गर्मजोशी भरी रोशनी और संगीत तथा हंसी की आवाजें एक शताब्दी से थके मांदे राहगीरों को अपनी ओर खींचती चली आई हैं और हम भी रेलिंग लगे दालान और लकड़ी के खंभों पर खड़े उस चौड़े बरामदे को पार कर पत्थरों और लोहे के लहरिया जंगले वाली उस इमारत में खिचे चले जाते हैं। दिन भर की मोटर यात्रा से झुलसे हम लोग डेली वाटर्स नामक पब की ऊंची स्टूलों पर कृतज्ञतापूर्वक बैठ जाते हैं। ‘गुड ईवनिंग,’ बारटेंडर ने बीयर के दो मग लहराते हुए हमारा स्वागत किया। ‘क्या लेना चाहेंगे?’
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल, उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज सहित अनेक नेताओं ने क्रिसमस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने बधाई संदेश में कहा कि 'क्रिसमस के उल्लास के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं, यह दिन हमारे दिलों में असीम शांति और खुशी के लिए मानवता की अनुकंपा का प्रतीक है,
नई दिल्ली। प्याज के दाम एक बार फिर सरकार के लिए सरदर्द बनते जा रहे हैं। कुछ वर्ष पहले देश में
मुम्बई। ऐम्बी वैली सिटी अपने को हर तरह से सर्दियों के मनमोहक वन्डरलैंड में तब्दील कर क्रिसमस और नए साल को नए अन्दाज में सम्मोहित करेगी। इस साल नववर्ष की संध्या पर पूरी दबंगियत से धमाल की तैयारी है। इकतीस दिसंबर को ऐम्बी वैली सिटी में मलाइका अरोड़ा खान अपने कुछ बेहतरीन पसन्दीदा गानों पर प्रदर्शन करेंगी तो विशाल शेखर भी अपना जलवा बिखेरेंगे। इसके अतिरिक्त होटल सहारा स्टार जाते हुए वर्ष को गुडबाय कहेगा और नए साल 2011 की मौज मस्ती से पूरी तरह से सजी संवरी साल की बेहतरीन पार्टी लेकर आयेगा जहां अदाकारा मल्लिका शेरावत की अदाओं का 31 दिसम्बर की शाम को होटल सहारा ताज में खूबसूरत प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
पोर्ट ब्लेयर। धन्य हैं वे माता-पिता जो बच्चों के भविष्य की चुनौतियों को अभी से ही आसान बना रहे हैं। अक्षिता यादव 'पाखी' कल जब दुनिया में अपने पैरों पर खड़ी होगी तो उसके सामने तकनीक से समृद्धशाली संसार होगा और एक क्लिक भर की दूरी पर सफलताएं और उपलब्धियां उसकी मुट्ठी में होंगी। माता-पिता की जागरुकता ने अक्षिता यादव 'पाखी' को नन्हीं ब्लॉगर बना दिया है। इसके लिए उसको वर्ष 2010 की श्रेष्ठ ब्लॉगर का खिताब मिला है। अक्षिता का ब्लॉग है 'पाखी की दुनिया'
देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दून इंटरनेशनल स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बच्चों से कहा कि वे देश का भविष्य हैं। इसी मौके पर उन्होंने अध्यापकों एवं अविभावकों का अह्वान किया कि वे बच्चों को अच्छे नागरिक और संस्कारित बनाने के लिए विशेष ध्यान दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड को शिक्षा का हब बनाने के लिए कृत संकल्प है, यह हमारा सौभाग्य है कि यहां पूर्व से ही राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण संस्थान हैं। 

इटावा, उप्र। मेघों की गर्जना से आत्मविभोर होकर कर्णप्रिय आवाज़ के साथ नृत्य करने वाले मोर प्यास के मारे दम तोड़ रहे हैं। विकास के नाम पर उनके परंपरागत परिवास उजाड़कर प्रशासन ने उनका प्राकृतिक वातावरण नष्ट कर दिया है। वे जिसे अपना घर-आंगन समझते थे वह उन्हें पराया लग रहा है। उन्हें न पानी नसीब है और न वातावरण, इस कारण सारस के बाद राष्ट्रीय पक्षी मोर पर भी इटावा में मौत मंडरा रही है। यहां मोर का जीवन अब सुरक्षित नहीं रहा है और यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह पक्षी भी वन्य जीवों की सुंदर प्रजातियों से गायब हो जाएगा। 'विकास' के नाम पर वन्य पक्षियों के प्राकृतिक जीवन में दखल से पहले सारस उजड़े और अब मोरों के प्यास से मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सौ से भी अधिक मोरों के मरने की ख़बर पूरे इटावा को है लेकिन उनके सुरक्षित जीवन के लिए प्राकृतिक संसाधनों को विकसित करने के लिए जिम्मेदार जिला प्रशासन को अभी तक शर्म नहीं आई है कि वह इस तरफ ध्यान दे।
स्वस्थ्य स्त्री-पुरूष स्वस्थ समाज की गारंटी है। इस सत्य का ही यह परालौकिक प्रमाण है कि स्त्री के गर्भ से ब्रह्मांड के सबसे शक्तिशाली एवं तेजस्वी शिशु की उत्पत्ति होती है। इसमें स्त्री-पुरूष के बीच सर्वाधिक महत्व किसका है, सदैव से यह एक अनुत्तरित प्रश्न है। कदाचित पुरूष की प्रधानता ही विश्व व्यापी है और अपवाद स्वरूप कुछ ही देश एवं उनके समाज ऐसे हैं, जहां स्त्रियों को पुरूष से अधिक महत्व दिया गया है, फिर भी तटस्थ लोग दोनों का समान महत्व बताते हैं। अनेक व्याख्याताओं का मत इसलिए स्त्री के पक्ष में जाता है क्योंकि वह ही, जन्मते ही एक अग्नि परीक्षा से गुजरती है- बड़े होकर एक पत्नी एवं एक माँ की सर्वाधिक कठिन भूमिका निभाती है, नौ महीने अपने मातृत्व की रक्षा करते हुए प्राण भी गंवाती है, उसी पर बच्चे के प्रारंभिक लालन-पालन, शिक्षा एवं संस्कारों और घरेलू मामलों का बड़ा भारी दबाव होता है, वक्त पड़ने पर उसे रणचंडी भी बनना पड़ता है। जब तक वह जिंदा रहती है, उसे कोई न कोई जिम्मेदारी और अंतहीन चुनौतियों से कभी छुटकारा नहीं मिलता है। धन्य हैं वे स्त्रियां जिन्हें राजसी ठांट-बांट में रहने पलने एवं सुख समृद्धियों का खजाना मिलता है, लेकिन यदि उनमें कोई स्त्री अस्वस्थ है तो उसके लिए यह सब भी निरर्थक हो जाता है। वह समाज को शिशु के रूप में देने वाले 'उपहार' को स्वस्थ जीवन नहीं दे सकती। तभी कहा जाता है कि घर में स्त्री की अस्वस्थ्यता से पूरा परिवार लड़खड़ा जाता है। यूं तो अपवाद हर अवस्था में कहीं न कहीं मौजूद हैं।
दुबई आने से पहले निश्चित करें कि आप घूमने, नौकरी करने या व्यापार करने आना चाहते हैं या फिर बाजार का रूख देखना चाहते हैं। सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कितने दिनों के लिए दुबई जाना चाहते हैं।
मेलबर्न।
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने जाने-माने वकील इतिहासकार राजनीतिक टिप्पणीकार एजी नूरानी लिखित पुस्तक इंडिया चाइना बाउंडरी प्रोब्लेम्सए 1846 टू 1947 का विमोचन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में हामिद अंसारी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण विषय पर यह पुस्तक गंभीर अध्ययन है
लखनऊ। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने आम बागवानों को सलाह दी है कि आम की अच्छी उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिये आम की फसल को सम-सामयिक हानिकारक कीटों से बचाएं। माह नवंबर-दिसंबर कीटों से सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस समय आम के बागों में गुजिया एवं मिज कीट का प्रकोप प्रारम्भ होता है जिससे आम की फसल को काफी क्षति पहुंचती है।
देहरादून। उत्तराखण्ड की राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा को राजभवन परिसर में लॉयन्स क्लब देहरादून हिमगिरी ने क्लब के अध्यक्ष डीएस सचदेव के नेतृत्व में आपदा पीड़ितों को राहत के रूप में 125 कंबल प्रदान किए। क्लब ने राज्यपाल को रूद्राक्ष का पौधा भी भेंट किया।
मटक माजरा के लोग राज्यपाल से मिले
कोलकाता। सैमसंग ने मिरर-रहित इंटरचेंजेबल लैंस कैमरा वर्ग में अपना पहला कैमरा - NX10 लाँच करने की घोषणा की है। सैमसंग NX10 डिजिटल कैमरे के स्लिम कॉम्पैक्ट फ्रेम के भीतर डीएसएलआर को समेटे हुए है, और इसमें एपीएस-सी साइज़ सीएमओएस सेंसर है जिसमें मिररलैस इंटरचेंजेबल लैंस छोटे आकार के, हल्के और एरगानॉमिक डिजाइन वाली बॉडी में है जो यूज़र्स को अधिकतम पोर्टेबिलिटी का लाभ दिलाता है। सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप, अत्याधुनिक NX10 कैमरा मॉडल को लाँच कर डिजिटल स्टिल कैमरा बाजार में अपनी आविष्कारी छवि को पुख्ता बनाने का प्रयास किया है। Read More...
लखनऊ। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ में 4 और 5 दिसम्बर को गुलदाउदी और कोलियस की प्रदर्शनी लग रही है। प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियों के प्रदर्शकों की प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग वर्ग हैं। इस वर्ष पुष्प प्रतियोगिता में 23 रनिंग चैलेंज कप, शील्ड और ट्राफियों के अतिरिक्त 300 से अधिक अन्य पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। गुलदाउदी संवर्धन, उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में कटफ्लावर व्यापार की वृद्धि एवं लोगों में रूचि उत्पन्न करने में सहायक होगी।
नई