- रामनाथ कपूर स्मारक क्रिकेट कप प्रदर्शनी मैच

लखनऊ। लखनऊ के चौक स्टेडियम में रामनाथ कपूर स्मारक क्रिकेट कप के लिए नीरू कपूर एकादश और एलएन मिश्रा एकादश के बीच 20 ओवर का 26 जनवरी को प्रदर्शनी मैच हुआ जिसमें एलएन मिश्रा एकादश ने यह कप जीत लिया। रामनाथ कपूर उत्तर प्रदेश के जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी नीरू कपूर के पिताश्री हैं जिनकी याद में वे हर वर्ष यह मैच कराया करते हैं। यह मैच चौक की महान विभूतियों को समर्पित किया गया था। इसमें वरिष्ठ क्रिकेटरों, सांसद लालजी टंडन सहित चौक के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। दर्शकों ने मैच का खूब आनंद लिया।

प्रदर्शनी मैच में जो भी क्रिकेट खेल रहे थे और जो देखने आए थे, सभी ने खूब लुफ्त उठाया। मैच में खेलने वाले हर उम्र के खिलाड़ी चौक के थे जिनका क्रिकेट से बड़ा गहरा रिश्ता रहा है। कमेंटेटर सभी खिलाड़ियों के बीते दिनों की यादगार बातें भी सुना रहे थे जिनसे मैच में और ज्यादा आनंद आ रहा था। एक-दो क्रिकेटर तो ऐसे थे कि जिन्होंने अच्छे शॉट लगाए लेकिन अपनी शारीरिक अवस्था के कारण रन लेने के लिए दौड़ नहीं पाए और रन आउट हो गए। स्वयं नीरू कपूर रन लेने की हड़बड़ाहट में उलझकर पिच पर लुढ़क गए तो चौक स्टेडियम ठहाकों से गूंज उठा। नीरू कपूर ने अच्छे शॉट खेले। दर्शकों के लिए यह क्षण भी बहुत मनोरंजनकारी थे। कमेंटेटर कह रहे थे कि इस मैच की विशेषता ही यह है कि इसमें तब और अब में अंतर जरूर है लेकिन क्रिकेट के प्रति हौसला वही पुराना है। नीरू कपूर के आग्रह पर कई रणजी खिलाड़ी और चौक के गणमान्य नागरिक, महिलाएं एवं बच्चे भारी संख्या में मौजूद थे। Read More: http://www.swatantraawaz.com/ramnath-cricket.htm
No comments:
Post a Comment