Followers

Monday, January 3, 2011

hindi news-आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा में 2011वें बच्चे का जन्म-swatantraawaz

आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा में 2011वें बच्चे का जन्म

आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा में 2011वें बच्चे का जन्मदेहरादून। मुख्यमंत्री आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय देवभूमि 108 आपातकालीन सेवा में चलती एम्बुलेंस में 2011वें बच्चे के जन्म देने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्मोड़ा जनपद के धौलादेवी ब्लॉक में जागर गांव के खेती स्थान निवासी विनोद जोशी को इस बच्ची के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने एम्बुलेंस में जन्मी इस कन्या के नाम 11 हजार रुपये की एफडी, संबंधित आशा को 11 हजार रुपये और एम्बुलेंस टीम को 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने एम्बुलेंस सेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनूप नौटियाल एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस सेवा ने आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को मौत के मुंह से निकालकर जीवन देकर अपनी जीवनदायिनी सेवा के नाम को सार्थक किया है। उन्होंने 108 सेवा की पूरी टीम के सदस्यों के भी खुशहाल और रिद्धिसिद्धी जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री ने कन्या को जन्म दिलाने वाली आशा पुष्पा देवी, एम्बुलेंस के ईएमटी पुष्पेन्द्र, वाहन चालक दीपक बिष्ट, प्रभारी संतोष पंत और डॉ अनुरिल गुप्ता को सॉल एवं बुके से सम्मानित किया। Read More:

आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा में 2011वें बच्चे का जन्म-swatantraawaz

No comments:

Post a Comment