Followers

Friday, January 28, 2011

hindi news-फेसबुक एवं समूह के खिलाफ एफआईआर-swatantraawaz

फेसबुक एवं समूह के खिलाफ एफआईआर

लखनऊ। लखनऊ के थाना गोमती नगर में सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर 'आई हेट गांधी' नाम से चल रहे एक समूह, फेसबुक कंपनी एवं अन्य के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उत्तर प्रदेश कॉडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने पंजीकृत कराई इस एफआईआर में कहा है कि फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साईट पर गांधीजी के खिलाफ कई गंदे और भद्दे शब्दों और गालियों का खुलेआम प्रयोग किया गया है। इन गालियों के जरिये महात्मा गांधी की प्रतिष्ठा तो धूमिल की ही गयी है, साथ ही समाज में विद्वेष बढ़ाने, लोगों को गलत ढंग से उकसाने, लोगों को विचार-समूहों और अन्य आधारों पर बांटने का प्रयास भी किया गया है। ज्ञातव्य है कि फेसबुक पर इसके सदस्य अलग-अलग समूह बनाते हैं जिनमे 'आई हेट गांधी' भी एक समूह चल रहा है।

तहरीर में इस समूह में मुख्य भूमिका राहुल देवगन निवासी ग्राम-खौली, जिला पटियाला, पंजाब की बताई गयी है जबकि अन्य लोगों में गौरव बैनर्जी, रोहन शिंदे, शिक्षित कुमार, गदाधर घोषाल, जसजीत सिंह, देवेन टंडन, अमित आर्य, विग्नेश एन वी और अन्य नामित किये गए हैं। इन व्यक्तियों के अतिरिक्त फेसबुक इंक, मुख्यालय पालो अल्टो, कैलिफोर्निया, यूएसए को इस प्रकार के आपराधिक कृत्य के प्रति जानबूझ कर आंखें मूंदे रखने और इसके बारे में जानकारी हो जाने के बाद भी आवश्यक कदम नहीं उठाने के लिए आपराधिक तौर पर जिम्मेदार बताते हुए मुल्जिम बताया गया है।


Read More: फेसबुक एवं समूह के खिलाफ एफआईआर-swatantraawaz

No comments:

Post a Comment