Followers

Wednesday, January 12, 2011

hindi news-ममता रेल बोगी कारखाने की नींव रखी-swatantraawaz

ममता रेल बोगी कारखाने की नींव रखी

ममता रेल बोगी कारखाने की नींव रखीकोलकाता। रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के निकट बज बज में एसी कंटेनर और बोगी निर्माण कारखाने की आधारशिला रखी। रेल मंत्री ने किसानों की दुर्दशा को दूर करने और करोड़ों रूपये के कृषि उत्‍पादों को बचाने के मद्देनजर 2010-11 के रेल बजट में ऐसा कारखाना स्‍थापित करने की घोषणा की थी। नया एसी कंटेनर और बोगी निर्माण कारखाना 59 करोड़ 30 लाख रूपये की अनुमानित लागत से स्‍थापित किया जाएगा। इस कारखाने में नियमित आधार पर मांग के अनुसार एसी कंटेनर और 600 फिएट बोगी फ्रेम प्रतिवर्ष बनाए जाएंगे। फिएट बोगी ने बेहतरीन गुणवत्‍ता और उच्‍च सुरक्षा की सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाती हैं। कारखाने का निर्माण रेल मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम राईट्स के जरिये किया जाएगा। इसके लिए बज बज में लगभग 3.5 एकड़ क्षेत्र की पहचान कर ली गई है।Read More:

ममता रेल बोगी कारखाने की नींव रखी-swatantraawaz

No comments:

Post a Comment