Followers

Monday, January 24, 2011

hindi news-एनबीआरआई में गुलाब और ग्लैडिओलस की धूम-swatantraawaz

एनबीआरआई में गुलाब और ग्लैडिओलस की धूम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के सेंट्रल लॉन में भीनी-भीनी खुशबू और रंग बिरंगे गुलाब और ग्लैडिओलस की प्रदर्शनी कड़ाके की ठंड के बाद भी खुली धूप में शुरू हुई। इस बार प्रदर्शनी में 63 प्रदर्शकों की कुल 697 प्रविष्टियां सम्मिलित की गईं। इस वर्ष गुलाब की 75 और ग्लैडिओलस की 45 एवं हाउस प्लान्ट की 15 प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया। पिछले वर्ष प्रदर्शनी में 47 प्रदर्शकों से कुल 446 प्रविष्टियां प्राप्त की गईं थीं।

इस वर्ष के प्रमुख विजयी प्रतिभागी इस प्रकार रहे- सर्वोत्तम गुलाब-माल नर्सरी रनिंग चैलेंज कप हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड एसेसरीज डिवीजन फैजाबाद रोड लखनऊ। सर्वोत्तम एचटीदुरंगे गुलाब-आरवी सिथोले मेमोरियल चैलेंज कप कुलपति बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी। सर्वोत्तम सुगंधित हाइब्रिड टी गुलाब-चौधरी अकबर हुसैन मेमोरियल रनिंग ट्राफी केंद्रीय पौधशाला बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी। सर्वोत्तम एचटी लाल गुलाब-परसी-लैंकास्टर चैलेंज कप हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड फैजाबाद रोड लखनऊ। सर्वोत्तम गुलाबी गुलाब-श्रीमती कुमुद रस्तोगी मेमोरियल रनिंग चैलेंज ट्राफी कुलपति बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी। सर्वोत्तम रंगीन धारीदार एचटी गुलाब-हृदय प्रसाद तिवारी रनिंग चैलेंज शील्ड केन्द्रीय पौधशाला बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी। सर्वोत्तम एचटी पीले गुलाब-सुलभ तिवारी मेमोरियल रनिंग चैलेंज कप अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खण्ड प्रथम पण्डित दीन दयाल उपाध्याय उद्यान लखनऊ। सर्वोत्तम ग्लैडिओलस स्पाईक-सैय्यद गुलाम अब्बास काज़मी मेमोरियल रनिंग चैलेंज शील्ड निदेशक सीमैप लखनऊ।Read More:

एनबीआरआई में गुलाब और ग्लैडिओलस की धूम-swatantraawaz

No comments:

Post a Comment