Followers

Saturday, January 29, 2011

hindi news-दुनिया के देश भारत में चुनाव प्रबंधन के कायल-swatantraawaz

दुनिया के देश भारत में चुनाव प्रबंधन के कायल

दुनिया के देश भारत में चुनाव प्रबंधन के कायलनई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग, पाकिस्‍तानी निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर अपनी इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को पाकिस्‍तान में प्रदर्शित करने के लिए अपना एक तकनीकी दल वहां भेजने पर सहमत हो गया है। ईवीएम निर्माता कंपनियों बीईएल और ईसीआईएल की टीमों को अगले महीने पाकिस्तान भेजा जाएगा। यह सहमति भारत के मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त डॉ एसवाई कुरैशी के नेतृत्‍व वाले तीन सदस्‍यीय आयोग और पाकिस्‍तान के मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त न्‍यायमूर्ति हामिद अली मिर्जा के नेतृत्‍व में भारत दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल के बीच नई दिल्‍ली में हुई द्विपक्षीय बातचीत में बनी।

पाकिस्‍तान का निर्वाचन आयोग अपने यहां के चुनावों में इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्‍तेमाल को लेकर गंभीरता से विचार कर रहा है। इसके लिए वह विभिन्‍न विकल्‍पों को तलाश रहा है। पाकिस्तान के निर्वाचन आयुक्त न्‍यायमूर्ति मिर्जा ने भारतीय निर्वाचन आयोग के चुनाव प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए दोनों आयोगों के बीच निकट सहयोग की इच्‍छा प्रकट की। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ कुरैशी ने पाकिस्‍तानी प्रतिनिधिमंडल को सभी विशेषज्ञताएं साझा करने और अन्‍य जरूरी समर्थन देने का आश्‍वासन दिया। Read More: दुनिया के देश भारत में चुनाव प्रबंधन के कायल-swatantraawaz

1 comment: