
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की राष्ट्रीय चयन समिति ने
19 फरवरी से भारतीय उपमहाद्वीप में शुरू हो रहे आईसीसी विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम की घोषणा कर दी है। टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और उपकप्तान वीरेन्द्र सहवाग होंगे।
15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन कृष्णमाचारी श्रीकांत की अगुआई वाली चयन समिति ने किया।
विश्वकप के लिए घोषित भारतीय टीम इस प्रकार है -
महेन्द्रसिंह धोनी (कप्तान), वीरेन्द्र सहवाग (उपकप्तान), सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर, युवराजसिंह, सुरेश रैना, विराट कोहली, जहीर खान, हरभजनसिंह, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, यूसुफ पठान, आर. अश्विन पीयूष चावला और प्रवीण कुमार।
रोहित शर्मा, श्रीसंथ और ईशांत शर्मा को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। भारतीय टीम में तीन स्पिनर और चार तेज गेंदबाज शामिल किए गए हैं। विकेटकीपर के रूप में एकमात्र कप्तान धोनी ही रहेंगे।
भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने जा रहे इस विश्वकप के लिए भारतीय टीम का चयन संभावित 30 खिलाड़ियों में से किया गया है। भारतीय टीम में चयन के लिए युवा क्रिकेटरों के नामों पर लंबी बहस हुई।
For Latest Hindi News Visit Our
Hindi News Portal